Sobhita Dhulipala On Dating Rumours: शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 'पोन्नियिन सेल्वन' फ्रेंचाइजी में शोभिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. चर्चा है कि शोभिता और नागा पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब नागा के साथ रिश्ते की खबरों पर शोभिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.


मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं


FilmiBeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता धुलिपाला ने कहा, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे खूबसूरत फिल्मों में काम करने का मौका मिला. मैं एक क्लासिकल डांसर हूं और मुझे डांस करना पसंद है. मणिरत्नम की फिल्म में एआर रहमान के तीन गानों पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं अभी इस पर फोकस कर रही हूं.'


मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं 


शोभिता धुलिपाला ने आगे कहा, 'जो लोग बिना जानकारी के बोलते हैं, मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे उन्हें जवाब देने की जरूरत है. मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मुझे चीजों को स्पष्ट करने की कोई जरूरत है और ये मेरा काम नहीं है.' इसके अलावा शोभिता ने ये भी कहा कि लोग आधे-अधूरे ज्ञान के साथ खबरें लिखते हैं. व्यक्ति को अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए, उसमें सुधार करना चाहिए, शांत रहना चाहिए और एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए.


शोभिता धुलिपाला का वर्क फ्रंट


वर्क फ्रंट की बात करें तो शोभिता धुलिपाला  (Sobhita Dhulipala) पिछली बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आई थीं. इसमें एक्ट्रेस ने चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा कृष्णन के साथ काम किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इससे पहले शोभिता धुलिपाला वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से 'द नाइट मैनेजर 2' और 'मेड इन हैवेन 2' जैसी सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-कैसा होगा परिणीति चोपड़ा की सगाई का आउटफिट? इस पॉपुलर डिजाइनर को दिए ड्रेस को लेकर ये इंस्ट्रक्शन!