फंदे से झूलती मिली मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सुसाइड या मौत? शव के पास था बेहोश युवक और पिस्टल
Ishpreet Kaur Death: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर अब इस दुनिया में नहीं हैं. इशप्रीत का शव उनके लिव इन पार्टनर के रुम से मिला है. पुलिस जांच कर रही है कि ये मर्डर है या सुसाइड.
Ishpreet Kaur Death: हाल ही में मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पेशे से नर्स ताइना मेडरोस की मौत की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं अब एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल इशप्रीत कौर की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.
बता दें कि इशप्रीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी. बताया जा रहा कि 24 जुलाई से वे अपने घर से लापता थीं. लेकिन अब उनका शव पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर में उनके लिव इन पार्टनर के रुम से बरामद किया है. पुलिस ने उन्हें फंदे से झूलती हुई पाया. उनके शव के पास एक युवक (जयराज तंवर) भी बेहोश था. बताया जाता है कि इशप्रीत और जयराज के बीच अच्छी दोस्ती थी. कमरे से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की है.
लापता होने पर परिजनों ने शुरू की थी तलाश
View this post on Instagram
26 साल की इशप्रीत कौर 24 जुलाई से घर से लापता थी. उसका शव राजस्थान के बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक घर में मिला. शुक्रवार की रात को इशप्रीत के परिजन जयराज तंवर के घर पहुंचे. मृत युवती के परिजन घर में दाखिल हुए तो उनके होश उड़ गए. इशप्रीत फंदे पर झूलती हुई मिली जबकि जयराज भी वहीं लेटा हुआ था. वो बेहोश था.
मौके पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया. जबकि जयराज को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि, 'मृतका इशप्रीत के पिता ने गुरदीप सिंह ने एक युवक पर उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस को एक बंदूक भी मौके पर मिली है. जांच की जा रही है'.
इशप्रीत के पिता ने दर्ज कराया जयराज के खिलाफ हत्या का केस
View this post on Instagram
जानकारी मिली है कि इशप्रीत के पिता गुरदीप सिंह ने जयराज तंवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है कि ये सुसाइड का केस है या फिर इशप्रीत का मर्डर हुआ है. पुलिस ने रुम से एक पिस्टल भी बरामद की है.
इशप्रीत के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर्स
मृतका इशप्रीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थीं. उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख 73 हजार फॉलोअर हैं. इशप्रीत अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती थीं.