Riva Arora Instagram Account Deleted : 12 साल की उम्र में एक से एक हॉट वीडियो में नजर आ रहीं रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया गया है. अब आप इंस्टा पर जब रीवा अरोड़ा का अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको यह नाम देखने को नहीं मिलेगा. आप रीवा अरोड़ा (Riva Arora) को अब केवल फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफार्म पर ही देख पाएंगे. रीवा अरोड़ा का अकाउंट हटाने की वजह जान आपको भी बड़ा झटका लग सकता है. जैसे कि आप सब जानते हैं कि रीवा अरोड़ा बीते दिनों अपनी उम्र को लेकर खूब चर्चा में छाई थीं. 12 साल की रीवा उम्र में अपने से दोगुने एक्टर्स के साथ रोमांटिक वीडियो में नजर आ रही थीं, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा था.
इंस्टाग्राम से रीवा का अकाउंट हटाने की वजह उनकी लेटेस्ट वीडियो है जिसमें रीवा का एडल्ट बिहेवियर उनकी उम्र पर बिल्कुल भी जच नही रहा था. रीवा अरोड़ा की मां ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए एनसीपीसीआर से माफी भी मांगी है. रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि - मैं निशा अरोड़ा अपनी बेटी रीवा अरोड़ा के अकाउंट के लिए बनाए गए वीडियो के लिए माफी मांगना चाहती हूं, जहां मैंने शराब का इस्तेमाल किया और उसे पब्लिकली पोस्ट किया...
निशा अरोड़ा इस पोस्ट में आगे बताती हैं कि - मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगी कि एक एक्ट्रेस और रोल मॉडल होने के नाते हमें समाज की छवि अच्छी पेश करनी चाहिए. मैं सभी चाइल्ड आर्टिस्ट और उनके माता-पिता से यह कहना चाहूंगी कि आप ऐसी वीडियो से बचें और मैं भी आगे से इन चीजों का ध्यान रखूंगी. मैंने एनसीपीसीआर से माफी मांगी है और इस विषय के ऊपर अपनी पूरी सफाई दी है. बता दें निशा अरोड़ा अपने माफी पत्र मैं जिस वीडियो की बात कर रही हैं वह वीडियो करण कुंद्रा और रीवा अरोड़ा का वायरल वीडियो है.
यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO