आम जनता के साथ आज बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज भी इसमें शामिल हो गए. जाने माने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर लिखा, ''असली गणतंत्र दिवस यही है जब एक पीरियड फिल्म और एक पीरिडय पर बनी फिल्म दोनों साथ-साथ रिलीज हो रही हैं. जय हो''
इसे संयोग ही कहा जाएगा कि दोनों फिल्मों का पहले पांच अक्षर एक ही है- Padma. इसे लेकर भी कुछ इस तरह के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.
फिल्ममेकर अपूर्वा असरानी ने लिखा है कि Padmavati से जिस 'I' को हटाकर Padmavat किया गया है उसे अगर Padman में जोड़ दिया जाय तो वो Padmini (पद्मिनी) हो जाएगा. 'पद्मावती' में रानी 'पद्मिनी' की कहानी को ही दिखाया गया है जिसे लेकर बवाल मचा है. पहले से ही मेकर्स इसे काल्पनिक बता रहे हैं और अब इस फिल्म में इस बात का डिस्क्लेमर भी लगाया जाएगा.
पहले आपको बता दें कि 'पैडमैन' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो अरुणाचलम मुरुगननथम के जीवन पर आधारित है. वह तमिलनाडु में 'पैड मैन' के नाम से लोकप्रिय हैं. उन्होंने कम लागत वाले सेनेट्री पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. इस आविष्कार के बाद उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया गया था. अब उसी पर अक्षय फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें 'पैडमैन' को सुपरहीरो बताया गया है.
वहीं, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' एक पीरियड फिल्म है. रानी 'पद्मिनी' को लेकर बनी इस फिल्म को लेकर पिछले साल मचे बवाल के बाद इसका टाइटल बदलकर 'पद्मावती' से 'पद्मावत' कर दिया गया है. साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से एक डिस्केलमर भी एड करने को कहा गया है जिसमें ये लिखा गया हो कि ये काल्पनिक फिल्म है.
जहां हर तरफ इस मुद्दे को गरमाने को कोशिश हो रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों फिल्मों को लेकर खूब मज़ाक भी कर रहे हैं. यहां देखिए लोगों ने इन दोनों फिल्मों की कैसे तुलना की और क्या-क्या लिखा-