नई दिल्ली: ड्रीम गर्ल बनकर लोगों को एंटरटेन करने के बाद अब आयुष्मान खुराना एक और फिल्म के साथ लोगों का दिल जीतने आ गए हैं. फिल्म का नाम है 'बाला' जिसका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग हंस-हंस कर लोट पोट हो गए हैं. ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक लगातार इस फिल्म के डायलॉग्स को यूज करके लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं.


फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बाल झड़ने और नए बाल न उगने के कारण परेशानियां झेल रहे 'बाला' को अपनी आम जिंदगी में किस-किस मुश्किल से गुजरना पड़ता है और बाल उगाने के लिए वो क्या से क्या कर गुजरने को तैयार हैं. इसमें आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी हैं.


आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों इसे लेकर कैसे-कैसे मीम्स शेयर कर रहे हैं.


 





 




















इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. ये सिनेमाघरों में 7 नवंबर को रिलीज होगी. अगर आपने अब तक ट्रेलर नहीं देखा है तो यहां देखिए-