#MeToo : 'भेड़ की खाल में आलोकनाथ जैसे कई हैं'
तन्नुश्री के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं.
भारत में MeeToo कैंपेन बड़ी तेजी से आगे बढ़ने लगा है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से ही तमाम दिग्गज लोग #MeToo कैंपेने के जरिए अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं. अब टेलीविजन की जानी मानी राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने बॉलीवुड के सबसे 'संस्कारी एक्टर' पर रेप के आरोप लगाए हैं.
विनता ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि 19 साल से वो इस बात को कहने का इतंजार कर रही थीं. विनता ने बताया 1993 में ज़ीटीवी पर टेलीकास्ट हुए सीरियल 'तारा' के लीड एक्टर ने उनके साथ रेप किया. विनता के साथ कब क्या हुआ इस बारे में उन्होंने बहुत ही विस्तार से पूरी बात लिखी है. अपने इस पोस्ट में विनता ने नाम तो नहीं बताया है कि लेकिन इस सीरियल के लीड एक्टर आलोकनाथ थे और उन्हें ही 'संस्कारी' का तमगा दिया गया है. विनता का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स आलोकनाथ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
#MeeToo: 'संस्कारी एक्टर' पर रेप का आरोप, 19 साल बाद सामने आईं विनता नंदा और सुनाई दर्दनाक कहानी
कॉमेडियन मल्लिका ने इस बात पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा, ''यह बहुत डरावना है. उन्होंने 90 के दशक में इस बात से अकेले ही कैसे डील किया होगा. सोशल मीडिया का शुक्रिया.''
Part 1 #Babuji My ass. This is so terrifying. How must she have dealt with this alone in the bloody 90’s. Thank god for social media. @weeny @AnooBhu @MasalaBai @RegaJha pic.twitter.com/t9z5UYyjuE
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 8, 2018
एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''19 सालों तक विनता किस दर्द से गुजरी हैं और उसे बयां भी नहीं कर पाई...इस बात से मैं बहुत उदास और गुस्से में हूं.''
For heavens sake. To think someone as avante garde & ballsy as @vintananda went through this torture and couldn’t speak up for 19 years!!! This makes me so sad & angry..#Sanskari my chappal!! https://t.co/i0QN7GsDU7
— Mini Mathur (@minimathur) October 8, 2018
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, ''दिल दहलाने वाला.''
Heart wrenching. ???????????????? https://t.co/myVEYDAfTu
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 8, 2018
यह बात सामने आने के बाद सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि कॉमन लोग भी काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने गुस्से के बयां कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ''फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए छोटे शहरों के लोगों को अपनों को ही मनाने में परेशानी होगी. हमारे सपनों को मुश्किल करने के लिए इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.''
It was extremely hard for small town people to convince their folks to make a career in film industry. After #AlokNath #RajatKapoot #VikasBahal parents won't be wrong to say no. Shame on you guys for making it even tougher for us to make our dreams come true. #MeToo #MeTooIndia
— Viraj Mahajan (@j4riv) October 8, 2018
एक यूजर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाते हुए कहा, ''बॉलीवुड हमेशा अपने लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों पर चुप क्यों रहता है.''
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अगर आलोकनाथ जैसे अभिनेता ऐसे क्राइम करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो सोचिए ये सुपरस्टार अपनी पावर का कितना दुरुपयोग कर रहे होंगे.''Why is Bollywood always silent on all the criminal cases which happen in their fraternity!!#AlokNath #VikasBahl
— তানু ???? (@xTaanux) October 8, 2018
एक यूजर ने ट्वीट किया, ''अगर कोई फिल्मों में संस्कारी होने की एक्टिंग करता है, तो जरूरी नहीं कि वो सभी संस्कार असल जिंदगी में भी अपनाता हो. भेड़ की खाल में आलोकनाथ जैसे कई हैं.''If side heroes like #AlokNath can use their power to get their own way and commit a crime, how much abuse these superstars must be spreading with their clout!?
— Kru (@Achari_Nimboo) October 8, 2018
'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगीIf someone is acting 'sanskaari' in films, does not mean he has those 'sanskaars' in real life too. People put him on that pedestal, lapped him up on Twitter, vying for his attention. There are many like, #AlokNath wolves in sheep's clothing.#TimesUp #MeToo
— Gita S. Kapoor (@GitaSKapoor) October 9, 2018