भारत में MeeToo कैंपेन बड़ी तेजी से आगे बढ़ने लगा है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद से ही तमाम दिग्गज लोग #MeToo कैंपेने के जरिए अपनी आपबीती बयां कर रहे हैं. अब टेलीविजन की जानी मानी राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने बॉलीवुड के सबसे 'संस्कारी एक्टर' पर रेप के आरोप लगाए हैं.


विनता ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया है कि 19 साल से वो इस बात को कहने का इतंजार कर रही थीं. विनता ने बताया 1993 में ज़ीटीवी पर टेलीकास्ट हुए सीरियल 'तारा' के लीड एक्टर ने उनके साथ रेप किया. विनता के साथ कब क्या हुआ इस बारे में उन्होंने बहुत ही विस्तार से पूरी बात लिखी है. अपने इस पोस्ट में विनता ने नाम तो नहीं बताया है कि लेकिन इस सीरियल के लीड एक्टर आलोकनाथ थे और उन्हें ही 'संस्कारी' का तमगा दिया गया है. विनता का ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स आलोकनाथ पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.


#MeeToo: 'संस्कारी एक्टर' पर रेप का आरोप, 19 साल बाद सामने आईं विनता नंदा और सुनाई दर्दनाक कहानी


कॉमेडियन मल्लिका ने इस बात पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा, ''यह बहुत डरावना है. उन्होंने 90 के दशक में इस बात से अकेले ही कैसे डील किया होगा. सोशल मीडिया का शुक्रिया.''





एक्ट्रेस मिनी माथुर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''19 सालों तक विनता किस दर्द से गुजरी हैं और उसे बयां भी नहीं कर पाई...इस बात से मैं बहुत उदास और गुस्से में हूं.''





बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है, ''दिल दहलाने वाला.''





यह बात सामने आने के बाद सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं बल्कि कॉमन लोग भी काफी गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने गुस्से के बयां कर रहे हैं.


एक यूजर ने लिखा, ''फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए छोटे शहरों के लोगों को अपनों को ही मनाने में परेशानी होगी. हमारे सपनों को मुश्किल करने के लिए इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.''





एक यूजर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाते हुए कहा, ''बॉलीवुड हमेशा अपने लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों पर चुप क्यों रहता है.''





एक अन्य यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अगर आलोकनाथ जैसे अभिनेता ऐसे क्राइम करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो सोचिए ये सुपरस्टार अपनी पावर का कितना दुरुपयोग कर रहे होंगे.''


एक यूजर ने ट्वीट किया, ''अगर कोई फिल्मों में संस्कारी होने की एक्टिंग करता है, तो जरूरी नहीं कि वो सभी संस्कार असल जिंदगी में भी अपनाता हो. भेड़ की खाल में आलोकनाथ जैसे कई हैं.''


'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी