सोशल मीडिया यूजर ने की UT 69 को बैन करने की मांग, राज कुंद्रा ने किया रिएक्ट, बोले- 'पत्थर फेंकने आसान हैं लेकिन...'
Raj Kundra Film: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं. वे फिल्म यूटी 69 में एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग की जा रही है.
![सोशल मीडिया यूजर ने की UT 69 को बैन करने की मांग, राज कुंद्रा ने किया रिएक्ट, बोले- 'पत्थर फेंकने आसान हैं लेकिन...' social media user demand to ban film ut 69 raj kundra reacted on this tweet सोशल मीडिया यूजर ने की UT 69 को बैन करने की मांग, राज कुंद्रा ने किया रिएक्ट, बोले- 'पत्थर फेंकने आसान हैं लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/814ff8d5783c938729951ae517b34a9d1698487200662646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UT69: बिजनेसमैन व शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. राज फिल्म यूटी 69 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर वे इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. फिल्म में राज के जेल में कटे दिनों की कहानी दिखाई जाएगी. राज फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकोट करने की मांग उठी है.
सोशल मीडिया पर उठी राज कुंद्रा की फिल्म बैन करने की मांग
दरअसल, एक यूजर ने ट्विट कर राज की फिल्म को बॉयकोट करने की अपील की है. यूजर ने अपने ट्विट में लिखा है- "कि जिस तरह ये शख्स औरतों की बेइज्जती करता है. इसकी फिल्म को बैन कर देना चाहिए. इसकी फिल्म को बॉयकोट करें." इस ट्विट के बाद राज भी चुप नहीं रहे हैं.
Plz do name even ONE woman who can back your claims mam. Easy to throw stones but plz back the statement with evidence. God bless you my dear. This hatred of people is only media created. 🙏 #truthwillprevail #UT69 https://t.co/2PECvLI4k9
— Raj Kundra (@onlyrajkundra) October 27, 2023
राज कुंद्रा ने फिल्म बैन करने की अपील करने वाले यूजर्स को दिया ये जवाब
राज ने ट्विट का जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा-"प्लीज आप एक भी महिला का नाम बताएं जो आपके इस दावें का सपोर्ट करती हो. पत्थर फेंकना आसान है लेकिन प्लीज सबूत के साथ बयान दें. ऊपर वाला तुम्हें खुश रखें. नफरत सिर्फ मीडिया ने पैदा की है."
इस दिन रिलीज हो रही राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69
बता दें कि, इस फिल्म में राज कुंद्रा की उन पलों को दिखाया जाएगा जब वे पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए थे. इस फिल्म में देखने को मिलेगा कि उस दौरान जेल में उन्होंने क्या कुछ झेला था और बाहर किस तरह से उनकी फैमिली को हेट मिल रहा था. फिल्म में राज खुद ही अपना किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, वहीं, राज कुंद्रा की फिल्म यूटी 69, 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)