5 साल की इनाया की क्यूट वॉर्निंग, मां Soha Ali Khan ने फोटो शेयर कर किया यूं रिएक्ट
Soha Ali Khan Inaaya Notes: सोहा अली खान अपनी बच्ची इनाया को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ यादें शेयर करती रहती हैं, इस बार एक्ट्रेस ने इनाया की हैंडराइटिंग की झलक पेश की है.

Soha Ali Khan Inaaya Notes: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान इन दिनों फिल्में छोड़ ओटीटी करियर में हाथ आजमा रही हैं. काम से दूर सोहा मदरहुड भी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सोहा अपनी बेटी इनाया की क्यूट वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. तैमूर की बहन इनाया भी काफी क्यूट हैं और शरारती भी. बीते दिनों तैमूर एयरपोर्ट पर गिटार कैरी करते हुए दिखाए दिए थे, वैसे ही अब इनाया का एक टैलेंट सामने आया है.
इनाया ने दरवाजे पर लगाई है वॉर्निंग
सोहा अली खान की बेटी इनाया अब पांच साल की हो गई हैं और स्कूल जाने लगी हैं. इस बीच सोहा ने इनाया का लेकर एक फनी अपडेट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इनाया के कमरे की एक तस्वीर साझा की है जिसमें दरवाजे पर हाथ से लिखी एक वॉर्निंग चिपकी थी. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दरवाजे की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "मुझे लगा कि ऐसा होने से पहले हमारे पास कुछ और साल थे!" फोटो में लिखा है 'कृपया एंट्री करने से पहले नॉक करें' हालांकि लिखे हुए कि स्पेलिंग गलत है.
मां के लिए हाथ से लिखे नोट्स भेजती हैं इनाया
एक्ट्रेस ने इनाया के हाथ से लिखा हुआ एक थैंकफुल नोट भी शेयर किया है इसमें बच्चे की हैंडराइटिंग में मामूली गलतियों के साथ लिखा था, -'आई लव यू मम्मा एंड थैंक यू फॉर लंच.' सोहा आए दिन इनाया के हाथ से लिखे नोट्स शेयर करती रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर इनाया का लिखा स्पेशन नोट दिखाया था जिसमें लिखा था, 'मां के लिए, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. लव, इनाया.'
View this post on Instagram
ओटीटी पर करियर आजमा रही हैं सोहा
सोहा को हाल ही में वेबसीरीज 'हश हश (Hush-Hush) में देखा गया था. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई इस सीरीज में सोहा जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli के होटल रूम का वीडियो वायरल होने पर Anushka Sharma भड़कीं, कहा- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

