Soha Ali Khan ने बेटी Inaaya के जन्मदिन पर की शानदार यूनिकॉर्न लैंड पार्टी, Kareena Kapoor ने इस अंदाज में दी बधाई
एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया चार साल की हो गई है. इस मौके पर उन्होंने शानदार यूनिकॉर्न लैंड थीम की पार्टी रखी. जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
![Soha Ali Khan ने बेटी Inaaya के जन्मदिन पर की शानदार यूनिकॉर्न लैंड पार्टी, Kareena Kapoor ने इस अंदाज में दी बधाई Soha Ali Khan did 'unicorn land' party on Inaaya birthday, kareena kapoor wish her happy birthday Soha Ali Khan ने बेटी Inaaya के जन्मदिन पर की शानदार यूनिकॉर्न लैंड पार्टी, Kareena Kapoor ने इस अंदाज में दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/c6baacf13d56dfa0f9c1f2dd195b1f5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने बेटी इनाया (Inaaya) का चौथा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. सोहा ने इस खास सेलिब्रेशन के लिए यूनिकॉर्न लैंड पार्टी दी थी, मामी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी अपनी 'लिटिल प्रिंसेस' को खास अंदाज में विश किया.
सोहा ने दी 'यूनिकॉर्न लैंड' पार्टी
सोहा ने इनाया के जन्मदिन की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें पार्टी की छोटी सी झलक देखने को मिली हैं. इनाया के जन्मदिन के खास मौके पर यूनिकॉर्म लैंड थीम की पार्टी रखी गई थी, पूरे घर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था, इनमें पिंक, ब्लू, यलो और ग्रीन कलर के गुब्बारे दिखाई दे रहे थे. इनाया ने इस मौके पर पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थी जिसमें वो क्यूट प्रिंसेस दिख रहीं थी. एक और फोटो में इनाया अपने टेडी बीयर के साथ टेबल पर बैठी दिख रही हैं. इसके आगे उन्हें हैप्पी बर्थडे विश करते हुए एक म्यूजिक वीडियो हैं जिसे इनाया काफी इंजॉय करती दिख रही हैं. सोहा ने इसके साथ लिखा कि "वो इसे काफी प्यार करती हैं..."
करीना कपूर ने शेयर की इनाया की फोटो
इनाया के जन्मदिन पर उनकी मामी करीना कपूर ने भी खास तरह से विश किया, करीना ने इनाया की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा, "हमारी नन्ही राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं... इनाया! हमेशा सितारों तक पहुंचों ब्यूटीफुल गर्ल." करीना की पोस्ट उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी विश किया.
सोहा अली खान हाल ही में मुंबई वापस लौटी हैं. पिछले दिनों वो अपनी मां शर्मिला टेगौर के साथ गुरुग्राम के पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रही थीं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)