एक्टर सोहा अली खान सिल्वर स्क्रीन से दूरियां बनाए हुए हैं लेकिन वह अपने निजी जीवन की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोहा अक्सर अपने परिवार और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.
सोहा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं नई-नई तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं. जिस पर खूब लाइक और कमेंट आते हैं. हाल ही में सोहा अली खान अपनी बेटी ईनाया नेमू केमू के स्कूल फंक्शन में गई थी जहां उन्होंने स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया.
सोहा ने स्कूल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रस्साकशी गेम बाकी अन्य बच्चों के पेरेंट्स के साथ खेल रही हैं. अचानक इस गेम को खेलते हुए वह धड़ाम से गिर गई, उन्हें जरा भी चोट नहीं आई उन्होंने तुरंत उठकर हंसना शुरू कर दिया.
वह अपने फेल होने पर खूब हंस रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ''यह मेरा पहला पेरेंट्स स्पोर्टस डे था, जिसमें मैं फेल हो गई.'' इस कैप्शन के साथ आगे उन्होंने गेम को आर्गेनाइज करने के लिए धन्यवाद किया हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.
सोहा का इंस्टाग्राम बेटी इनाया नौमी खेमू की तस्वीरों से भरा हुआ है. हाल ही में बेटी संग करण जौहर के जुड़वा बच्चों के बर्थ डे पार्टी में पहुंची थी, जिसमें मां बेटी दोनों बहुत प्यारी लग रही थी.
Throwback: आसान नहीं था पंजाब से मुंबई तक का सफर, धर्मेंद्र ने गराज में काटी थी रातें
बता दें सोहा और कुणाल ने साल 2017 में बेटी ईनाया को जन्म दिया . दोनों शादी के पहले से एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे. सोहा भाभी करीना के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं, वह अक्सर तैमूर के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. वहीं, सोहा के पति कुणाल खेमू फिल्म ''मलंग'' में नजर आएं हैं. इसके अलावा भी इनके पास और भी कई प्रोजेक्ट्स है.