Soha Ali Khan Kunal Khemu Wedding Anniversary: बी टाउन का स्टार कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. 25 जनवरी यानि आज सोहा और कुणाल की शादी को पांच साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर कुणाल खेमू और सोहा ने शादी का खास वीडियो सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. ग्रैंड वेडिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद साफ है कि सोहा और कुणाल की शादी एक रॉयल अफेयर था. वीडियो में सोहा और कुणाल के खास पल दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही इस वीडियो में सोहा के भाई सैफ और भाभी करीना भी डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
Photos: पत्नी जया संग अमिताभ बच्चन ने किया कैटरीना कैफ का 'कन्यादान', 'शादी' में खूब नाचे दिग्गज
कुणाल खेमू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पांच साल हो गए हैं और लगता है कि मैंने सभी लोगों के साथ एक अच्छा वक्त बिताया है. इतनी अच्छी होने और कभी-कभी नहीं भी, होने के लिए शुक्रिया. सभी हंसी और आंसू के लिए शुक्रिया. जितने गले लगाए और जितनी बार घूरकर देखा, उन सबके लिए शुक्रिया. मेरी दोस्त बनने के लिए और मेरी पत्नी बनने के लिए शुक्रिया. मुझे पिता बनाने के लिए ओर मुझे एक नई जिंदगी देने के लिए शुक्रिया..."
VIDEO: शादी के बाद यूके में रह रही राखी सावंत ने करण जौहर को लेकर किया खुलासा, वीडियो वायरल
इसके साथ ही सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग वीडियो के शॉर्ट क्लिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने कुणाल को शादी की पांचवी सालगिरह पर सादगी से बधाई दी है. बता दें सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी. दोनों की शादी एक ग्रैंड रॉयल वेडिंग थी. दो साल बाद 29 सितंबर 2017 को उनके घर इनाया का जन्म हुआ. दोनों एक लवली कपल होने के साथ-साथ सक्सेसफुल पेयर भी हैं.
तनीषा मुखर्जी के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल, यहां देखिए
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड