नई दिल्ली: अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि मां बनने से उन्हें विकसित होने में मदद मिली है और उनके लिए यह जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है. सोहा अली खान ने 2015 में अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी और दोनों की एक बेटी इनाया नौमी खेमू है, जिसका जन्म 2017 में हुआ.
क्या माता-पिता बनने के बाद सोहा और कुणाल किसी तरह विकसित हुए हैं, इस पर सोहा ने कहा, "हां, मुझे लगता है कि अलग-अलग इंसान और एक दंपति के रूप में हम विकसित हुए हैं. शादी और माता-पिता बनने के बाद आप एक नए शख्स के रूप में सामने आते हैं."
उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार में सबसे छोटी हूं, मैं कभी किसी और के लिए जिम्मेदार नहीं रही. मुझे कभी किसी की देखभाल नहीं करनी पड़ी. मैंने कभी भी डायपर नहीं बदला न किसी को खिलाया या न किसी को सुलाया या किसी का खयाल रखा. तो, यह वास्तव में मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव है."
यह पूछे जाने पर कि क्या हर वक्त इनाया पर नजर रखना उन्हें मुश्किल लगता है, उन्होंने कहा, "हर समय किसी को देखना चुनौतीपूर्ण और थकाऊ हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि यही जीवन है. आपको यह समझना होगा कि जीवन अब अलग है और यह कभी भी समान नहीं रहता है."
ये भी पढ़ें:
शर्मिला टैगोर बोलीं- तैमूर के लिए हद से ज्यादा मीडिया कवरेज अच्छा नहीं
Ghar More Pardesiya: 'कलंक' के गाने में माधुरी दीक्षित के साथ जुगलबंदी करती दिखीं आलिया भट्ट
PM Narendra Modi Biopic: 9 अलग-अलग तस्वीरों में देखिए विवेक ओबेरॉय का PM मोदी लुक
मनोहर पर्रिकर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने जताया दुख