तैमूर की इतनी तस्वीरें न लें वो हमेशा डिजाइनर कपड़े नहीं पहनता - सोहा अली खान
बेटी इनाया नौमी खेमू के जन्म के बाद सोहा अली खान ने पहले इंटरव्यू में अपने अनुभवों और बच्चों की प्राइवेसी के बारे में बातें की.
![तैमूर की इतनी तस्वीरें न लें वो हमेशा डिजाइनर कपड़े नहीं पहनता - सोहा अली खान soha ali khan post pregnancy first interview is all about inaya and taimur तैमूर की इतनी तस्वीरें न लें वो हमेशा डिजाइनर कपड़े नहीं पहनता - सोहा अली खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/10043629/ntd_taimore_with_kareena-640x359.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू अब एक महीने से ज्यादा की हो चुकी है ऐसे में हाल ही में सोहा अली खान ने मां बनने के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने मां बनने के बाद के अनुभवों पर खुलकर बात की.
29 सितंबर को पैदा हुई अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा, ''मैं अपने घर में सबसे छोटी थी इसलिए इससे पहले मैंने कभी के डाइपर नहीं बदले थे. मेरी बहन सबा ने मेरा ध्यान रखा, मेरे भाई सैफ ने सबा का ध्यान रखा. मुझसे छोटा कोई नहीं था जिसका मैं ध्यान रख पाती. और अब मेरे पास एक बच्ची है जो पूरी तरह से खाने के लिए आराम के लिए मुझ पर निर्भर है. वह खुद को खरोंच भी नहीं कर सकती मैं उसके लिए खुद को जिम्मेदार समझती हू.''
इसके साथ ही मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सोहा से सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की लोकप्रिता को लेकर भी सवाल किए गए. सोहा अली खान ने इन सवालों पर कहा कि बच्चों को कैमरे में इतना कैद करने की कोई जरूरत नहीं है.
अपने भतीजे तैमूर के बारे में बात करते हुए सोहा अली खान बोलीं, ''मैं पूरा भरोसा है कि एक समय पर आकर लोग उसकी तस्वीरों में रुचि लेना बंद कर देंगे. तैमूर एक छोटा बच्चा है और ये हर दिन की चर्चा का विषय नहीं है कि उसने डिजाइनर कपड़े पहने हैं इसलिए इसकी तस्वीरें ली जाएं. अभिनेता होने के नाते, आप जानते हैं कि ये हमें ऐसा करना पड़ता है लेकिन बच्चो को चाहिए की उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दी जाए.''
फिल्मों की बात करें तो सोहा जल्द ही तिगमांशु धूलिया की फिल्म 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में नजर आने वाली हैं. इससे पहले प्रेग्नेंसी के कारण सोहा ने फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रही थीं. बताया जा रहा है कि अब इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है.
Bliss ❤️ A post shared by Soha (@sakpataudi) on
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)