Soha Ali Khan ने मां शर्मिला, पति कुणाल और बेटी संग पटौदी पैलेस में किया नए साल का वेलकम, एक्ट्रेस ने तस्वीरें की शेयर
Soha Ali Khan:सोहा अली खान ने इस साल नये साल का वेलकम अपनी मां शर्मिला टैगोर , पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ किया. एक्ट्रेस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
![Soha Ali Khan ने मां शर्मिला, पति कुणाल और बेटी संग पटौदी पैलेस में किया नए साल का वेलकम, एक्ट्रेस ने तस्वीरें की शेयर Soha Ali Khan welcomes new year with mother Sharmila Tagore husband Kunal Khemu and daughter Inaaya at Pataudi Palace see pics Soha Ali Khan ने मां शर्मिला, पति कुणाल और बेटी संग पटौदी पैलेस में किया नए साल का वेलकम, एक्ट्रेस ने तस्वीरें की शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/b770878fcd134a9ec448b9fb0aa276c41672647880446209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Soha Ali Khan New Year Celebration Pics: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया. अब बीटाउन के ये स्टार्स अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं. सोहा अली खान ने भी नए साल के वेलकम की तस्वीरे शेयर की हैं. उन्होंने इस साल नव वर्ष का स्वागत अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ किया.
सोहा ने मां शर्मिला के साथ नए साल का वेलकम किया
बता दें कि सोहा अली खान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मां और वेटरेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, एक्टर-हसबैंड कुणाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ हैप्पी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. पटौदी पैलेस में सभी ने एक साथ नए साल के जश्न में धमाल मचाया. कैमरे को पोज देते हुए सभी स्माइल करते नजर आ रहे हैं. सोहा के नए साल के पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में मैसेज के साथ रिएक्शन भी दिया है.
View this post on Instagram
सोहा ने हैप्पी तस्वीरों की सीरीज की शेयर
सोहा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में शर्मिला टैगोर को कुर्सी पर बैठकर अपनी नातिन इनाया पर प्यार बरसाते देखा जा सकता है. शर्मिला इस दौरान ब्लैक जैकेट, ब्लू मफलर और ब्लैक पैंट में नजर आईं. वहीं इनाया ने ब्लैक पैंट और ग्रे शूज के साथ व्हाइट स्वेटर पहना था. एक अन्य तस्वीर में सोहा अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. सोहा ने लकड़ी के सोफे पर बैठे इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ एक फैमिली तस्वीर भी शेयर की. सोहा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'यह तो बस शुरुआत है...2023 हमारे लिए अच्छा हो (रेड हार्ट इमोजी). एक्ट्रेस ने तस्वीरों पर हैशटैग के रूप में '2023' और 'नया साल' का इस्तेमाल किया.
सोहा वर्क फ्रंट
सोहा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार स्क्रीन पर वेब सीरीज हश हश में दिखा गया था. इसमें उन्होंने आयशा झुलका, जूही चावला, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा और शहाणा गोस्वामी के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)