Watch: छोटे भाई सोहेल खान के बर्थडे बैश में फुल स्वैग में पहुंचें Salman Khan, बहन अर्पिता भी पति और बच्चों संग आई नजर
Salman Khan: सोहेल खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर की बर्थडे पार्टी में बीते दिन उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. इस दौरान सलमान खान अपने छोटे भाई के बर्थडे बैश में फुल स्वैग में पहुंचे थे.
![Watch: छोटे भाई सोहेल खान के बर्थडे बैश में फुल स्वैग में पहुंचें Salman Khan, बहन अर्पिता भी पति और बच्चों संग आई नजर Sohail Khan 53 birthday Salman Khan Arpita with her husband Aayush Sharma Spotted Watch: छोटे भाई सोहेल खान के बर्थडे बैश में फुल स्वैग में पहुंचें Salman Khan, बहन अर्पिता भी पति और बच्चों संग आई नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/372b7b2faf219cea665f63f6b28081241703041913401209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan At Sohail Khan Birthday: सोहेल खान ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें विश करने के लिए उनका पूरा परिवार पहुंचा. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अपने छोटे भाई के बर्थडे बैश में फुल स्टाइल में पहुंचें. टाइगर 3 एक्टर के साथ उनकी मां सलमा खान भी बेटे की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं थीं. इनकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
भाई सोहेल खान का 53वां जन्मदिन मनाने पहुंचे सलमान खान
सोहेल खान आज 53 साल के हो गए है. उनके बर्थडे पर, उनके भाई और मेगास्टार सलमान खान सहित पूरा खान परिवार पहुंचा था. वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान खान अपनी शानदार लग्जरी कार से निकलते हुए स्पॉट हुए. इस दौरान सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और बरगंडी कलर की पैंट में भाईजान फुल स्वैग में नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोहेल के बर्थडे में अर्पिता भी पति और बच्चों संग पहुंची थीं
सलमान खान के अलावा, उनके पिता सलीम खान, मां हेलेन और सलमा खान, बहन अलवीरा खान, उनके पति अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री भी सोहेल के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. सलमान की दूसरी बहन अर्पिता खान भी अपने पति और एक्टर आयुष शर्मा और अपने बच्चों आहिल शर्मा और आयत शर्मा के साथ पार्टी में पहुंचीं थीं. इस दौरान अर्पिता ने ब्लैक कलर की फ्लोरल-प्रिंटेड फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी थी. वहीं लवयात्री एक्टर ग्रे टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में स्टाइलिश दिख रहे थे.
View this post on Instagram
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर फिलहाल टाइगर 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. फिल्म में सलमान खान ने एजेंट टाइगर और कैटरीना कैफ ने जोया के किरदार को रिपीट किया है. वहीं सलमान खान अब 'गदर 2' स्टार सनी देओल की अगली फिल्म 'सफर' में एक कैमियो भूमिका निभाते हुए नजर आएंगें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)