Sohail Khan Filmography As Actor, Producer, Director and writer: बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) तलाक लेने जा रहे हैं. सोहेल और सीमा शादी के 24 साल बाद अब अलग होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं सोहेल खान और सीमा खान आज फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए. आज हम आपको सोहेल खान के करियर और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. सोहेल एक मल्टीटेलेंटेड शख्स हैं. सोहेल इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान रखते हैं.
सोहेल खान एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक फेमस प्रोड्यूसर भी हैं. इसके अलावा सोहेल खान एक मंझे हुए डायरेक्टर और राइटर भी हैं. इतना ही नहीं सोहेल खान एक अच्छे बिजनेसमैन भी है. सोहेल खान ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें कई फिल्मों में तो एक्टर बतौर अभिनेता भी नजर आए हैं. सोहेल सलमान खान की कई हिट फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं.
बतौर एक्टर फिल्में
सोहेल खान ने बतौर एक्टर साल 2002 में आई फिल्म 'मैने दिल तुझको दिया' से रखा था, जो कि हिट हुई थी. इसके बाद सोहेल 'लकीर', 'आई प्राउड बी ए इंडियन', 'कृष्णा कॉटेज', 'मैने प्यार क्यों किया'
'फाइट क्लब', 'आर्यन', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'हैलो', 'ट्यूबलाइट', 'हीरोज़' समेत कई फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए हैं. इनमें से सोहेल की फिल्म 'कृष्णा कॉटेज' काफी हिट साबित हुई थी.
बतौर राइटक सोहेल की फिल्में
सलमान खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के राइटर सोहेल खान ही हैं. इस फिल्म में अरबाज़ खान भी नजर आए थे. इसके अलावा 'हैलो ब्रदर', 'औजार', 'जय हो', 'मैने दिल तुझको दिया', 'फिरकी अली' इन सभी फिल्मों के राइटर भी सोहेल ही हैं
बता दें कि इसके अलावा सोहेल खान कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है. सोहेल आखिरी बार बतौर एक्टर सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में बतौर गेस्ट अपीरियरेंस नजर आए थे.