Sohail Khan Helped Lady: एक्टर-फिल्म मेकर सोहेल खान अक्सर मुंबई में घूमते हुए स्पॉट किए जाते हैं. वहीं हाल ही में सोहेल खान को सड़क पर गिरी एक महिला की मदद करते देखा गया. सोहेल के लोकल लोगों के साथ महिला की मदद करना का एक ब्लर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोहेल खान ने महिला की मदद की
वीडियो में कैजुअल लुक में नजर आ रहे सोहेल खान सड़क पर गिरी महिला को उठने में मदद करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वहीं महिला कहती सुनाई दे रही है, “कैसे उठाओगे? मेरा पैर तो…” ये सुनकर एक्टर दूसरे लोगों की मदद से उन्हें उठाते हैं.
फैंस कर रहे सोहेल की तारीफ
वहीं सोशल मीडिया पर सोहेल खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फै ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'ये बहुत दयालु दिल वाला इंसान है,' एक और ने कमेंट में लिखा, ' गोल्डन हार्ट सोहेल बॉस .' एक अन्य ने लिखा, ' जेंटलमैन.'
सलमान खान के भाई हैं सोहेल खान
बता दें कि सोहेल खान स्क्रीन राइटर सलीम खान और सलमा खान के बेटे हैं. वह सलमान खान और अरबाज खान के छोटे भाई हैं और उनकी दो बहनें भी हैं, अलविरा अग्निहोत्री और अर्पिता खान हैं.
सोहेल खान ने 1997 में डायरेक्शन में किया था डेब्यू
सोहेल ने 1997 में सलमान और संजय कपूर स्टारर ‘औज़ार’ के साथ डायरेक्शन में डेब्यू किया था. बाद में, उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (1998) और ‘हैलो ब्रदर’ (1999) जैसी हिट फ़िल्में दीं. एक एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ थी. इसके बाद वे ‘डरना मना है’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘आर्यन’, ‘सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव’ और ‘हैलो’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए. उन्हें आखिरी बार सलमान खान की 2017 की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में देखा गया था. वह ‘लवयात्री’ और ‘दबंग 3’ में कैमियो में दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें:-'ऑडियंस अब भीड़ है?' Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज, 'पीएम मोदी के बयान पर किया था कमेंट