जो अक्षय करता है वो हॉलीवुड का टॉप एक्टर नहीं कर सकता, जब सोहेल ने जमकर की थी 'खिलाड़ी' की तारीफ
Sohail Khan Praised Akshay Kumar: अक्षय कुमार के दीवाने आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी है. एक बार तो सोहेल खान ने मल्लिका शेरावत के सामने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की थी.
![जो अक्षय करता है वो हॉलीवुड का टॉप एक्टर नहीं कर सकता, जब सोहेल ने जमकर की थी 'खिलाड़ी' की तारीफ Sohail Khan Praised Akshay Kumar says jo wo karte hain wo hollywood ka top actor karke dikha den जो अक्षय करता है वो हॉलीवुड का टॉप एक्टर नहीं कर सकता, जब सोहेल ने जमकर की थी 'खिलाड़ी' की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/410e2c0cd5da9eb5407156a85a65de1617232949907131064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sohail Khan Praised Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर और चर्चित एक्टर्स में होती है. अक्षय कुमार बॉलीवुड में करीब 33 साल से काम कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा अक्षय ने अपने गजब के एक्शन से भी फैंस का दिल जीता है.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने गजब के एक्शन से अलग पहचान बनाई है. अक्षय के काम की दुनिया दीवानी है. वहीं बॉलीवुड सितारें भी 'खिलाड़ी कुमार' के अनुशासन, कड़ी मेहनत और एक्शन की तरीफ करते हैं. इस मामले में सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान भी अक्षय के मुरीद हैं.
सोहेल ने जमकर की थी अक्षय की तारीफ
एक बार सोहेल खान ने अक्षय कुमार की जमकर तरीफ की थी. उन्होंने माना था कि जो अक्षय कुमार करती हैं वो हॉलीवुड का कोई टॉप एक्टर भी नहीं कर सकता है. सोहेल खान एक बार एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ एक शो पर पहुंचे थे. तब अक्षय के बारे में सोहेल ने जो कहा था वो आपको जरुर सुनना चाहिए.
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत से हॉलीवुड और बॉलीवुड को लेकर सवाल किया गया था. तो मल्लिका ने कहा था कि यहां (बॉलीवुड) जो अपनापन है वो वहां (हॉलीवुड) नहीं है. मल्लिका की ये बात सुनने के बाद पास बैठे सोहेल खान ने उनसे कहा था कि, मल्लिका तुझे एक चैलेंज है. वहां (हॉलीवुड) का सबसे टॉप एक्टर ले लें और हमारा अक्षय कुमार ले लें और उसको बोल जो अक्षय करता है वो करने के लिए.
फ्लॉप रहे सोहेल खान
बता दें कि सोहेल खान ने अपने दोनों बड़े भाईयों सलमान खान और अरबाज खान की तरह ही बॉलीवुड में काम किया. हालांकि उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. साल 1997 की फिल्म 'औजार' से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इसके बाद वे और भी कई फिल्मों में नजर आए. हालांकि वे स्टार नहीं बन सके.
'खेल-खेल में' नजर आएंगे अक्षय कुमार
वहीं बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो 'सरफिरा' फ्लॉप होने के बाद अब अक्षय डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खेल-खेल में' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का हिस्सा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल भी है. सभी सितारों की ये फिल्म 15 गस्त को रिलीज के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें: इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस को बहन मानते हैं अक्षय कुमार, लगातार 5 साल तक बंधवाई थी राखी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)