घर में चोरी की वारदात के बाद फिल्म मेकर सोहम शाह ने दिया घटना का ब्यौरा
सोहम शाह ने डायरेक्टर के तौर पर कल और काल जैसी फिल्मों में काम किया है. सोहम जो लीक से हटके फिल्में बनाने में यकीन रखते हैं.
मुम्बई: प्रोड्यूसर सोहम शाह को नहीं पता था कि एक मास्कधारी चोर मुम्बई में जुहू स्कीम स्थित उनकी इमारत की मरम्मत के लिए लगाये गये बम्बुओं के सहारे चढ़कर उनके चौथी मंजिल स्थित घर में घुसकर चोरी करेगा और रात के अंधेरे में 2 मोबाइल फोन, एक चेन, एक पेंंडेंट और 3000 रुपये की नकदी ले उड़ेगा. हालांकि जुहू पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों में से एक को उसके हाथ में बने टैटू के आधार पर पकड़ लिया है, मगर एक आरोपी अभी भी फरार है.
एबीपी न्यूज़ ने चोरी की वारदात को लेकर जब सोहम शाह को फोन किया तो उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए कहा, "मेरी इमारत में रिनोवेशन का काम चल रहा था. ऐसे में मेरे घर की खिड़कियां की ग्रिल निकाल दी गयीं हैं. मेरी इमारत की बगल में एक बंगला है. दोनों चोर ने पहले पूरे बंगले का जायजा लिया, वहां पर घुसने की कोशिश की. बंगले की पहली मंजिल पर एक बुजुर्ग शख्स सो रहे थे. चोरों ने वहां से मोबाइल और कुछ चीजें चुराईं. इसके बाद इनमें से एक चोर ने बाम्बुओं का सहारा लिया और चौथी मंजिल पर स्थित मेरे घर की खिड़की की स्लाइडिंग विंडो खोलकर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की."
26 मई को हुई चोरी
सोहम शाह ने बताया कि यह घटना 26 मई की है और चोरी की वारदात के वक्त सुबह के 3.40 बज रहे थे. उन्होंने बताया, 'हल्की सी आवाज के बाद जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि एक चोर मेरे बिस्तर से महज 2 फुट की दूरी पर खड़ा है. ऐसे में मैं जोर से चिल्लाया और चोर को डराने के लिए खिड़की के पास रखी एक लकड़ी लेकर उसके पीछे भागा. ऐसे में घबराकर चोर फौरन उसी खिड़की के जरिए बाम्बुओं पर कूदा और उतरकर वहां भाग गया.
एक चोर हुआ गिरफ्तार
सोहम शाह ने दो में से एक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाने के लिए जुहू पुलिस का शुक्रिया करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा कि हालांकि नींद खुल जाने की वजह से चोर घर से ज्यादा चीजे चुराने में कामयाब नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, "भले ही चुराई गयी चीजों और पैसों का मूल्य अधिक न रहा हो, मगर इस तरह से घर में घुसने की चोर की हिमाकत करना मेरे लिए काफी डरावना अनुभव था."
ओडिशा के 'सोनू सूद' बने एक्टर सब्यसाची, प्रवासी मजदूरों की घर पहुंचाने में कर रहे हैं मदद