Teaser: एक रहस्यमयी दुनिया में ले जाएगी आपको 'तुमबाड़', यहां देखें VIDEO
एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह की आज आने वाली फिल्म 'तुमबाड़' की कहानी धर्म और मिथक के आस-पास घूमती है. ट्रेलर की शुरुआत एक आवाज से होती है जो यह बताता है कि सृष्टि की उत्पत्ति कैसे हुई
मुंबई: एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह की आने वाली फिल्म 'तुमबाड़' की कहानी धर्म और मिथक के आस-पास घूमती है. टीजर की शुरुआत एक आवाज से होती है जो यह बताता है कि सृष्टि की उत्पत्ति कैसे हुई और 16 करोड़ देवी- देवताओं का जन्म कैसे हुआ.
नैरेटर बताता है कि हेस्टर, देवी का पहला लड़का था, जिसे वह बहुत प्यार करती थी. वह देवी की गोद में सदियों तक सोता रहा और जब वह जागा तो उसे देवता बनाया गया. बादलों की गड़गड़ाहट और तेज बिजली की चमक के साथ लगातार दो दिनों तक बारिश होती रही.
फिल्म में एक डरावना मंदिर, पत्थर के दीवार और चमक व अंधेरे का सुंदर इस्तेमाल फिल्म में किया गया है. फिल्म के बारे में सोहम बताते हैं कि यह इंसान के लालच की तस्वीर को उभारती है. तुमबाड़ औपनिवेशिक भारत की कहानी है. जो फैंटेसी और मज़ेदार अंदाज में कही गयी है.
तुमबाड़ का पोस्टर चार भाषाओं में जारी किया गया है. पोस्टर जारी होने के अगले दिन टीजर आया है. यह फिल्म इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय की साझा प्रस्तुति है. फिल्म को कलर यलो प्रोडक्शन के साथ ही 'लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन' का भी सहयोग मिला है. फिल्म आई वीएसटी और फिल्मगेट फिल्म्स ने इसे को- प्रोड्यूस किया है.
तुमबाड़ एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा है, फिल्म का निर्देशन राही अली बार्वे ने किया है फिल्म में सोहम शाह मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. तुंबड़ के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी ने एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह की तारीफ की है. सोहम शाह तलवार, गुलाबी गैंग, शिप ऑफ थीसियस और सिमरन जैसी फिल्मों के लिए भी प्रशंसा पा चुके हैं. सोहम की आने वाली फिल्म तुंबड़ 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक साथ हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.