रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा ने महज 4 हफ्ते में दुनिया भर में 425 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नंबर हिंदी फिल्म बन गई है. रिलीज के बाद फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है. हालही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए. करण ने बताया कि फिल्म के रिलीज से पहले कई रात वह नहीं सोए थे. साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. क्योंकि दर्शकों को पता ही नहीं था ​कि फिल्म पर कैसा रिएक्शन दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नकारात्मक लोग नहीं चाहते हैं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे जिससे वह इसी असफलता को सेलिब्रेट कर सकें. 


रिलीज से पहले नहीं सो सके करण 
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान करण से जब पूछा गया ​कि क्या वह ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले दबाव महसूस कर रहे थे, तो करण ने बताया कि बहुत तनाव में था. मैं पूरी रात सोया नहीं था और मैं ये अयान, रणबीर या आलिया को भी नहीं बता सकता था क्योंकि मुझे लग रहा था ​कि मुझे ऐसा होना चाहिए कि हमने कर दिखाया. ये बहुत बड़ी चीज है. चिंता मत करों, ये बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. लोग यह तो कह रहे थे कि बहुत अच्छी है या एकदम इससे उल्टा बोल रहे थे. तब मैंने महसूस किया कि ब्रह्मास्त्र जंगल में नए जानवर की तरह है, इसलिए लोगों की ऐसी राय है. 


इंडस्ट्री के ही लोग नहीं चाहते थे कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे! 
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे हैं जो फिल्म को लेकर काफी निगेटिव हैं. करण ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता को सेलिब्रेट करना कभी अच्छा नहीं रहा है. हालांकि मुझे किसी की राय से कोई समस्या नहीं है. बस कई बार मुझे दुख होता है. क्योंकि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे है जो सालों से इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे हैं तो कुछ सालों इंडस्ट्री के साथ काम कर रहे हैं. हां, आप आलोचना कर सकते हैं लेकिन निगेटिव होना अच्छी बात नहीं. अलोचना को हम दोनो बाहें खोलकर स्वीकार करेंगे लेकिन मुझे कई बार लगता है कि लोग आलोचना के रूप में निगेटिव हो जाते हैं. 


करण आगे कहते हैं, " कई बार मुझे लगता है कि हम सब इंडस्ट्री का ही हिस्सा हैं. तो आप नहीं चाहते कि फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें. कई बार इंडस्ट्री के ऐसे लोग जो खुद को मीडिया के लोग भी बताते हैं. वह फिल्मों की असफलता को सेलिब्रेट करते हैं. मुझे लगता है कि ये अच्छी चीज नहीं है." हालांकि फिल्ममेकर करण जौहर ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन हालही में कंगना रानौत और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल खड़े किए थे. 


ब्रह्मास्त्र का बेहतरीन प्रदर्शन 
बता दें इस सब के बावजूद ब्रह्मास्त्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. चार हफ्ते में फिल्म ने वल्र्ड वाइड 425 करोड़ की कमाई कर 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. तो वहीं इंडियन सिनेमा की तीसरी. ब्रह्मास्त्र से आगे अभी एसएस राजा मौली की आरआरआर और यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 है. 


यह भी पढ़ें:- 


Bigg Boss 16 की शूटिंग के लिए Galaxy अपार्टमेंट से दूर इस आलीशान महल में रहते हैं सलमान खान, हर सुविधा से लैस है मेंशन, देखें वीडियो


फोर मोर शॉट्स सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, एक बार फिर देखने को मिलेगा जबरदस्त रोमांस और ड्रामा