सलमान खान के साथ ऐसे हुई थी Somy Ali के रिलेशन की शुरुआत, एक्ट्रेस बोलीं- पिछले 5 साल से नहीं की 'चुलबुल पांडे' से बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सोमी अली ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे सलमान खान के साथ उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हुई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह पिछले 5 साल से सलमान खान के टच में नहीं है.
![सलमान खान के साथ ऐसे हुई थी Somy Ali के रिलेशन की शुरुआत, एक्ट्रेस बोलीं- पिछले 5 साल से नहीं की 'चुलबुल पांडे' से बात Somy Ali khan interview talk about how relationship start with salman khan सलमान खान के साथ ऐसे हुई थी Somy Ali के रिलेशन की शुरुआत, एक्ट्रेस बोलीं- पिछले 5 साल से नहीं की 'चुलबुल पांडे' से बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/1395ff9f25eebc8a5de8a0a6f33496d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस रहीं सोमी अली ने अच्छी वजह से बॉलीवुड को छोड़ दिया और इंसानियत के लिए काम करने लगीं. वह अब घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को बचाने का काम करती हैं. सोमी अली खान के एनजीओ का नाम 'नो मोर टियर्स' है. लेकिन इससे पहले वह 90 के दशक की फायरब्रांड एक्ट्रेस रही हैं. उनके मुंबई में अब कम दोस्त बचे हैं, लेकिन वह जब भी मुंबई आती हैं उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
सोमी अली ने ईटाइम्स को इंटरव्यू दिया हैं और इसमें अपनी फिल्मी लाइफ और करियर समेत कई मुद्दों पर बात की है. सोमी अली ने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोडे़ हुए 21 साल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वह जब 16 साल की थीं तब इंडिया एक फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखने आईं थीं. उन्हें इस फिल्म के किरदार प्रेम से प्यार हो गया.
एक्टिंग में नहीं था इंटरेस्ट
सोमी अली ने कहा,"मैंने फिल्म के किसी भी एसपेक्ट को एन्जॉय नहीं किया. मेरा एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था. मैं अक्सर डांस रिहर्सल मिस करती थी. सरोज खान जी अक्सर मुझपर गुस्सा होती और कहती कि तुमने फिर से डांस रिहर्सन मिस किया. लेकिम मुझे सभी टॉप स्टार्स संजय दत्त, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, सलमान खान और मिथुन दा के साथ काम करने का मौका मिला."
यहां से हुई रिलेशनशिप की शुरुआत
सोमी अली ने सलमान खान के अपॉजिट डेब्यू फिल्म साइन की थी. लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई. इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया,"सलमान खान ने अपने होम प्रोडक्शन की शुरुआत की और अपने अपॉजिट एक लीड रोल के लिए एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे. फिल्म का नाम बुलंद था. हम शूट के लिए काठमांडू गए. दुर्भाग्य से, मैं उस वक्त बहुत छोटी और इंडस्ट्री में नई थी और इसके प्रोड्यूसर को इससे प्रोब्लम थी और फिल्म नहीं बन पाई. और फिर यहीं हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई."
5 साल से ज्यादा वक्त से नहीं की बात
सोमी अली ने ये बताया कि वह पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से सलमान खान के टच में नहीं है. उन्होंने एक हेल्दी मूव बताया है. उन्होंने कहा की वह भी आगे बढ़ चुकी हैं और सलमान भी आगे बढ़ गए हैं. उन्हें नहीं पता कि वह दिसंबर 1999 के बाद से सलमान की कितनी गर्लफ्रेंड रही हैं.
ये भी पढ़ें-
एक बार फिर मलाइका ने अपने बोल्ड अंदाज से सबको हैरान किया, देखिए उनका नया वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)