'नौकरानी गिड़गिड़ाती, फिर भी वो मुझे पीटता था,' सोमी अली ने सलमान खान पर फिर गंभीर आरोप
Somy Ali-Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक बार फिर से एक्टर पर हमला बोला है. सोमी ने सलमान पर फिर से मारपीट और गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
Somy Ali Salman Khan Controversy: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान की एक्स ग्रर्लफ्रेंड सोमी अली अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. बीते समय में सोमी सलमान खान (Salman Khan) के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुकी हैं. 90 के दशक में लगभग कई सालों तक सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रहने वालीं सोमी अली एक्टर पर मारपीट और गाली-गलौज जैसे कई गंभीर आरोप लगा चुकी है. लेकिन इस बार सोमी अली (Somy Ali) ने सलमान खान पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि उनके घर की नौकरानी के सामने भी सलमान उनके साथ मारपीट किया करते थे.
सोमी ने सलमान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा
लंबे वक्त से सलमान खान के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वालीं सोमी अली ने इस बार भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. सोमी अली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सोमी ने सलमान खान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. साथ ही सोमी ने बताया कि- उस दौरान मेरे आस-पास रहने वाले सभी लोग ये जानते थे कि वह (सलमान खान) मेरा शारीरिक शोषण करेगा.
ऐसे में घर की नौकरानी मेरे बेडरुम का दरवाजा जोर से धक्का मारते हुए खोलती थी और उससे कहती थी कि कृपया मेरे साथ वह मारपीट न करें, क्योंकि वह मेरी चीख नहीं सुन सकती थी. इतना ही नहीं मेरे मेकअप आर्टिस्ट मेरी चोटों के निशान को छुपाने के लिए एक्स्ट्रा मेकअप का यूज करते थे, ताकि किसी को मेरे घाव दिखाई न दें. ये सब मैं ब्रेकिंग न्यूज के लिए नहीं कर, सिर्फ मैं ही ऐसी अकेली महिला नहीं हूं, जिसको डेट किया गया और उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई.
View this post on Instagram
सलमान मांगे माफी
सलमान खान (Salman Khan) पर आरोप लगाने के साथ सोमी अली (Somy Ali) का कहना है कि वह चाहती हैं कि सलमान सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मांगे. इतना ही नहीं सोमी ये भी चाहती हैं कि उनके शो जिन्हें सलमान ने इंडिया में बैन कर रखा है, उन पर से तुरंत बैन हठा दे. मालूम हो कि सोमी के इंस्टाग्राम पर आपको ज्यादातर पोस्ट सलमान खान के खिलाफ ही देखने को मिलेंगी.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो