सलमान संग संगीता की शादी तुड़वाने के सालों बाद सोमी अली ने मांगी थी माफी, एक्ट्रेस ने कहा था- 'मुझे परवाह नहीं'
Somy Ali: सोमी अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान और संगीता बिजलानी की शादी तुड़वाने के लिए एक्ट्रेस से माफी मांगी थी.

Somy Ali On Salman Khan-Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर सलमान खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सुपरस्टार का नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ और ऐश्वर्या राय जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया है. हालांकि सलमान अभी भी सिंगल हैं. वैसे कभई सलमान की शादी संगीता से तय हो गई थी यहां तक कि वेडिंग कार्ड भी बंट गए थे. लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने सलमान खान को अली के साथ रंगे हाथों पकड़ा था और फिर दोनों की शादी होते-होते रह गई. वहीं एक इंटरव्यू में, सोमी अली ने खुलासा किया है कि उन्होंने संगीता और सलमान की शादी तोड़ने के लिए संगीता से माफ़ी मांगी थी.
सोमी अली ने संगीता बिजलानी से माफी मांगी थी
ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में, सोमी अली ने खुलासा किया कि संगीता और सलमान के ब्रेकअप के कई साल बाद उन्होंने संगीता से माफ़ी मांगी थी. सोमी ने कहा कि उन्होंने संगीता से सॉरी कहा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने अपने तत्कालीन पति अज़हर अज़हरुद्दीन के साथ ख़ुशी-ख़ुशी शादी की थी. सोमी ने कहा कि एक महीने बाद संगीता ने अज़हर से रिश्ता तोड़ दिया था.
सोमी ने कहा, “ "मैंने उससे कहा कि मुझे दिल से गहरा दुख हुआ है. मैं तब बच्ची थी और मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं. उन्होंने मुझसे कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं खुशी-खुशी अज़हर से शादी में हूं' लेकिन अगले महीने उसने उससे तलाक के लिए अर्जी दी थी. मुझे पता था कि 16 साल की सोमी अली ने जो किया वह गलत था. मैं संगीता से माफी मांगना चाहती थी.''
View this post on Instagram
संगीता बिजलानी ने सलमानऔर सोमी को रंगे हाथों पकड़ा था
कथित तौर पर सलमान खान ने 1986 में संगीता बिजलानी को डेट करना शुरू किया था और 27 मई 1994 को दोनों की शादी तय हो गई. कार्ड तैयार थे, और एक महीने पहले ही सलमान और संगीता की शादी अभिनेता की बेवफाई के कारण टूट गई थी. सोमी विंध्याचल में रहती थीं और सलमान पाइप पर चढ़कर उनके कमरे में उनसे मिलते थे. खैर, एक दिन जब सलमान सोमी के साथ उसके कमरे में थे, तभी संगीता वहां आ गईं और सलमान से भिड़ गईं. सलमान ने सोमी से 10 मिनट मांगे और उन्हें लगा कि एक्टर के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है और वह संगीता से ही शादी करेंगे. हुआ उल्टा और सलमान ने संगीता से ब्रेकअप कर लिया था.
संगीता ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अज़हर अज़हरुद्दीन की थी शादी
सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद संगीता को कभी भारतीय क्रिकेटर रहे अज़हर अज़हरुद्दीन से प्यार हो गया. जब अज़हर अज़हरुद्दीन की मुलाकात संगीता से हुई, तब उनकी शादी नौरीन से हो चुकी थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. खैर, 1996 में नौरीन ने अज़हर अज़हरुद्दीन से तलाक ले लिया और बाद में संगीता से शादी कर ली. लेकिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ अजहर के लिंक-अप की चर्चा के कारण 14 संगीता ने 2010 में 14 साल की शादी के बाद क्रिकेटर से तलाक ले लिया था.
हालांकि अब सलमान खान और संगीता बिजलानी के बीच अच्छी दोस्ती है. संगीता सलमान खान के हर फैमिली फंक्शन में नजर आती है.
ये भी पढ़ें:-Himesh Reshammiya Father Death: नहीं रहे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया, 87 साल की उम्र में हुआ निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

