उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, "आइकन. वह मेरे लिए बहुत कुछ हैं. मेरे पिता, सबसे अच्छे दोस्त, मार्गदर्शक, सर्वश्रेष्ठ आलोचक, सबसे बड़े समर्थक, आदर्श, हीरो. 50 साल पहले आज के ही दिन उन्होंने फिल्मों में अपना सफर शुरू किया था. मुझे यकीन है कि आज भी अपने काम के प्रति उनका जुनून और प्यार वैसा ही है, जैसा पहले दिन था."
अभिषेक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "प्यारे पा, आज हम आपका, आपकी प्रतिभा, आपके जुनून, आपके कौशल और आपके असीम प्रभाव का जश्न मना रहे हैं." अभिषेक ने कहा कि उनसे इंतजार नहीं हो रहा है कि अमिताभ (76) के पास अगले 50 सालों के लिए क्या है.
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने सबसे अच्छी बात आज मुझे यह सिखाई..जब मैं सुबह उनके पास अभिनय के क्षेत्र में अपने 50 साल पूरे होने की बधाई देने गया और उन्हें यह बताने के लिए कि मैं काम पर जा रहा हूं. मैंने उनसे पूछा कि वह कहां जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, काम पर." अमिताभ ने फरवरी 1969 में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी.