#MeToo: अनु मलिक के ओपन लेटर का सोना महापात्रा ने दिया करारा जवाब
सोना महापात्रा ने अनु मलिक के ओपम लेटर के बाद अपना लेटर लिखा है काफी सारी महिलाओं के नाम लेते हुए कहा है कि अनु मलिक ने सभी का शोषण किया है.
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक काफी समय से मीटू मूवमेंट के कारण यौन शोषण के आरोपों का सामने कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसे लेकर अपने रिएक्शन भी दिया था कि वो इन आरोपों के कारण कितना परेशान रहते हैं. साथ ही सभी आरोपों को झूठा बताया था. उन्होंने ट्विटर पर एक ओपन लेटर इसमें उन्होंने इस बारे में कई बातें लिखी हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि दो बेटियों का बाप ऐसा सोच भी नहीं सकता. उन्होंने कहा, 'मैं दर्द और किसी अंधेरे में हूं.' उनके इस ओपन लेटर पर सिंगर सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सोना महापात्रा ने अनु मलिक के इस लेटर के बाद अपने ट्वविटर से ओपन लेटर शेयर किया है. इस लेटर में सोना महापात्रा ने अपना, अलीशा चिनॉय, श्वेता पंडित, नेहा भसीन और कुछ क्रू महिला सदस्यों की ओर से उनके यौन उत्पीड़न के आरोप पर लिखा है. सोना ने इस लेटर में साफ लिखा है कि अनु मलिक ने इन सभी महिलाओं का शोषण किया है.
सोना महापात्रा ने लिखा, "आप इन्हें बेबुनियाद आरोप कह रहे हैं लेकिन महिलाओं ने व्यक्तिगत रूप से सामने आकर अपनी कहानी बयां की है. उन्होंने यह भी लिखा है कि दो बच्चियों के पिता हो ने से कुछ भी साबित नहीं होता है." सोना के साथ श्वेता पंडित ने भी ट्विटर पर अनु मलिक के ओपन लेटर का जवाब लिखा है.
अनु मलिक ने हाल ही में सोनी टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल से वापसी की है. उन्होंने इस नोट में इस बात का भी जिक्र किया कि जैसे ही उन्होंने टीवी पर वापसी की, लोगों ने आरोप लगाना शुरु कर दिया. इससे पहले उन्होंने शांति बरती थी लेकिन इन आरोपों से उनके करियर को कलंकित करने के कोशिश की जा रही है.