Sona Mahapatra Angry: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. जहां पर सलमान से उनकी और रश्मिका की उम्र में फासले को लेकर सवाल पूछा गया. जहां पर सलमान ने इस सवाल का ऐसा जवाब दे दिया है कि कई लोग इस पर अपनी राय रख रहे हैं. सिंगर सोना मोहापात्रा सलमान खान पर भड़क गई हैं. उन्होंने सलमान पर गुस्सा जाहिर किया है.


सलमान खान से हाल ही में 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर में काम करने के बारे में सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था- जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं हैं, तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची भी होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी.


सोना मोहापात्रा को आया गुस्सा
सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम नहीं है... तो जब इनकी शादी हो जाएगी... 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर ये कैसा कचरा जवाब है. भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं है कि भारता बदल चुका है.' सोना मोहापात्रा का ये पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है.






सिकंदर की बात करें तो ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान और रश्मिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है. सिकंदर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जहां पर उनसे मीडिया ने कई सवाल पूछे थे. ट्रेलर लॉन्च पर सिकंदर की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. जिनके साथ सलमान खान काफी मस्ती करते हुए भी नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी देखेंगे विक्की कौशल की 'छावा', संसद में इस दिन होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग