Singer Sona Mohapatra Reply To Trolls: बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोना ने हाल में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में पाकिस्तान के सुपरहिट कोक स्टूडियो सॉन्ग पसूरी (Pasoori) को गाया था. सोना की आवाज में इस गाने को कुछ लोगों ने पसंद नहीं किया. सोशल मीडिया पर सोना का ये वीडियो वायरल होने लगा और कुछ यूजर्स सिंगर को ट्रोल करने लगे. यहां तक कि कुछ लोगों ने सोना महापात्रा की तुलना सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से भी कर डाली थी. अब सिंगर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ट्विटर पर सोना माहापात्रा ने एक यूजर की जमकर क्लास लगा दी.
यूजर्स ने की सोना की आलोचना
सोना ने हाल ही में पसूरी गाने का लाइव एकॉस्टिक वर्जन परफॉर्म किया था. मूल रूप से ये गाना पाकिस्तानी गायक-लेखक अली सेठी और शे-गिल ने गाया है. ये गाना विश्व स्तर पर बेहद लोकप्रिय रहा है. भारत में भी पसूरी गाने की जमकर धूम रही और इसके कई वर्जन भी सुनने को मिले. इसी गानो को सोना महापात्रा ने फैंस की डिमांड पर लाइव शो में गाया था. सोना ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि उनके फैंस को ये गाना कितना पसंद आया था. इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स उनकी आवाज का मजाक उड़ाने लगे. एक यूजर ने जवाब दिया, "सॉरी कहने के लिए, लेकिन आपकी आवाज इस गाने के लिए उपयुक्त नहीं थी, इसलिए, कृपया इस तरह के गीतों को दोबारा न आजमाएं, जहां आपकी आवाज फिट न हो."
सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस आलोचना को शेयर करते हुए सोना ने ट्वीट का जवाब दिया, "कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन आप यह समझने के लिए योग्य नहीं हैं कि ये यह ट्रैक और हैवी म्यूजिक कॉम्बिनेशन के साथ अच्छा लग सकता है लेकिन जब लाइव शो में सिर्फ तीन म्यूजिक वाद्ययंत्रों के साथ गाया जाए तब शायद नहीं, सिर्फ पसूरी ही नहीं कई क्लासिक बेहतरीन गाने ऐसे लग सकते हैं. ये आपका डोमेन, नहीं है."
नेहा कक्कड़ से हुई तुलना
कई लोगों ने सोना की इस बात से सहमति जताई कि पसूरी गाना बिना म्यूजिक के परफॉर्म करना मुश्किल था. हालांकि, कुछ यूजर्स ने सोना को आलोचना स्वीकार करने की सलाह दी. एक फैन ने लिखा, "यार, आलोचना को सकारात्मक रूप से लेना शुरू करें. मुझे लगता है कि मुझे दर्शकों के रूप में यह कहने का अधिकार है कि आपकी आवाज गीत के अनुरूप नहीं है. ” इससे पहले, सोना महापात्रा को पसूरी गाने को लेकर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था. कुछ यूजर्स ने उनसे नेहा कक्कड़ बनने से बचने की सख्त हिदायत दी थी.