Sona Mohapatra On Shehnaaz Gill: सोना मोहापात्रा के ट्वीट को शहनाज गिल से जोड़ने पर भड़की सिंगर, कहा- मेरी किताब में...
Sona Mohapatra On Shehnaaz Gill: सिंगर सोना मोहापात्रा ने हाल ही में फेमिनिज्म और सिस्टरहुड को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट को यूजर्स ने एक्ट्रेस शहनाज गिल से जोड़कर देखा. अब इसपर उनका रिएक्शन सामने आया है.
Sona Mohapatra On Shehnaaz Gill: सिंगर सोना मोहापात्रा ने हाल ही में फेमिनिज्म और सिस्टरहुड को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट को यूजर्स ने एक्ट्रेस शहनाज गिल से जोड़कर देखा. अब इसे लेकर सोना मोहापात्रा की ओर से जवाब आया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनका ट्वीट शहनाज गिल के बारे में नहीं है. यूजर्स ने सोना के ट्वीट को शहनाज गिल से इसलिए जोड़ा क्योंकि कुछ वक्त हपले उन्होंने शहनाज पर #MeToo आरोपी निर्देशक साजिद खान का समर्थन करने के लिए निशाना साधा था.
शहनाज गिल पर नहीं साधा निशाना
अब, सोना का मानना है कि ये मामला "कैटफाइट इमेजरी" से आगे बढ़कर आगे बढ़कर असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. अपने ट्वीट्स के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बोलते हुए, मोहापात्रा ने बताया, “मैं सार्वजनिक क्षेत्र में एक कलाकार के रूप में एक दशक से अधिक समय से वुमेन इंपावरमेंट और बराबरी के हक को लेकर बात करती रही हूं. इसका मतलब यह है कि अवसरवादी महिलाओं को बुलाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जो अच्छी तरह से स्थापित पुरुष यौन शिकारियों के पक्ष में फेम और सक्सेस के लिए समझौता करने में खुश हैं. यह एक बेहतर दुनिया के लिए लड़ाई को पीछे धकेलता है और दिल तोड़ने वाला है. ऐसा नहीं है कि हमें कभी साजिद खान या (गायक) अनु मलिक जैसे पुरुषों से उनके गलत कामों की स्वीकृति जैसी कोई चीज़ मिली है. जब महिलाएं उनका साथ देती हैं और चुप रहती हैं, तो यह उतना ही परेशान करने वाला होता है. नारीवाद की मेरी किताब में, सभी महिलाएं संत नहीं हैं, न ही सभी पुरुष राक्षस हैं.''
सही आइडल चुनें
उन्होंने कहा, "अगर हम पुरुषों से बेहतर होने की उम्मीद करते हैं, तो क्या ये मानक महिलाओं पर लागू नहीं होते हैं? किसी अन्य महिला पर 'लैश आउट', 'स्लैमिंग', 'डिग टेकिंग' की हेडलाइंस पढ़ना बहुत परेशान करने वाला है. यह पितृसत्तात्मक मानसिकता का एक क्लिच है.”
सोना मोहापात्रा का कहना है कि आज लोगों को अपने आइडल सही चुनने चाहिएं. तभी वो आने वाले युवाओं के लिए सही उदाहरण सेट कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने ये अपील भी कि लोगों को जाने-माने यौन शिकारियों के साथ काम करने से मना कर देना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे हमें बच्चों के यौन शिकारियों के साथ करना चाहिए.
उन्होंने कहा, यदि आप एक अभिनेत्री को आदर्श बनाना चाहते हैं? आलिया भट्ट, तब्बू या सौ अन्य अभिनेताओं को चुनें जो वास्तव में अपने काम में अच्छे हैं. आप एक सिंगर को अपना आइडल बनाना चाहते हैं? श्रेया घोषाल, द नूरन सिस्टर्स और सौ अन्य गायकों को चुनें, जो वास्तव में मंच पर लाइव गाते हैं और लिप सिंक नहीं करते हैं.”
यह भी पढ़ें- इस मूवी में विलेन बन Kareena Kapoor का मर्डर करवा चुके हैं Saif Ali Khan, ओटीटी पर देखें वो फिल्म