महाकाल में हुए प्रदर्शन को लेकर Ranbir-Alia के समर्थन में आईं Sona Mohapatra, कहा- भीड़तंत्र की ओर मत बढ़ो
Sona Mohapatra Supports Ranbir Kapoor: सिंगर सोना महापात्रा ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर हुए महाकाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
![महाकाल में हुए प्रदर्शन को लेकर Ranbir-Alia के समर्थन में आईं Sona Mohapatra, कहा- भीड़तंत्र की ओर मत बढ़ो Sona Mohapatra slams people protesting Ranbir Kapoor Alia Bhatts Mahakaleshwar temple visit महाकाल में हुए प्रदर्शन को लेकर Ranbir-Alia के समर्थन में आईं Sona Mohapatra, कहा- भीड़तंत्र की ओर मत बढ़ो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/a9daa2bde0e58329cbc563c28fcaa3281662622762161368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sona Mohapatra Supports Ranbir Kapoor: सिंगर सोना महापात्रा ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर हुए महाकाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोना ने ट्विटर के जरिए फिल्म ब्रह्मास्त्र से पहले विरोध कर रहे लोगों के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. सिंगर ने ट्विटर पर लिखा, “यह बहुत बहुत गलत है #भारत. आइए ओक्लोक्रेसी में न उतरें; #भीड़ शासन. स्थापित करने के लिए बीमार और खतरनाक मिसाल और किसी भी दूरस्थ तरीके से कुछ भी वीर नहीं.”
हंगामे के बीच पुलिस 'ब्रह्मास्त्र' टीम को बचाने पहुंची. जहां रणबीर और आलिया बिना दर्शन किए मंदिर से लौट आए, वहीं निर्देशक अयान महाकालेश्वर की आरती में शामिल हुए. टीम 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में थी.
This is just so so SO wrong #India . Let’s not descend into Ochlocracy; #MobRule . Sick & dangerous precedent to set & nothing heroic in any remote way. 🤟🏾 https://t.co/sCO3Z2b5gJ
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) September 7, 2022
मंदिर के बाहर हुआ जोरदार हंगामा
यह घटना महाकाल मंदिर के बाहर हुई, जहां मध्य प्रदेश में मंदिर परिसर के बाहर हंगामे के बाद सेलिब्रिटी कपल और निर्देशक को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा. बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं ने एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर के 'आई एम ए बीफ मैन' वाले बयान पर गेट को बंद कर दिया था. विरोध के बाद सोना ने एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग काले झंडे लिए हुए नजर आ रहे हैं.
सराकर ने सितारों को ये सलाह
बुधवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रणबीर और आलिया को मंदिर जाने से किसी ने नहीं रोका. उन्होंने कहा, “मैंने प्रशासन से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि उनके आने की व्यवस्था की गई है. लेकिन उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. विरोध चाहे किसी भी मुद्दे पर हो, अलग विषय है. उन्हें दर्शन से नहीं रोका गया. जो लोग उनके साथ थे वे मंदिर के अंदर चले गए. साथ ही, एक कलाकार को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे."
2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' का प्रचार करते हुए रणबीर ने कहा कि उन्हें बीफ खाना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, "मेरा परिवार पेशावर से है, इसलिए बहुत सारे पेशावरी खाना उनके साथ आया है. मैं मटन, पाया और बीफ का प्रशंसक हूं. हां, मैं बीफ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.' ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले पुराना वीडियो ऑनलाइन फिर से सामने आया है.
ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया के खिलाफ Ujjain Protest पर अयान मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-'मुझे बहुत बुरा लगा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)