फराह अली खान ने बताई कंगना रनौत की 'क्लास' तो भड़कीं सोना महापात्रा, बोलीं- तुम्हें किसने ज्यादा परेशान किया?
सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना रनौत की आलोचना करने वाली ज्वैलरी डिजाइनर फराह अली खान पर निशाना साधा है. फराह अली ने कंगना की क्लास और शालीनत पर सवाल उठाए थे. इस पर सोना ने कहा कि ऑफिस तोड़ना, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना गलत है या क्लास और शालीनता से बात करना.
![फराह अली खान ने बताई कंगना रनौत की 'क्लास' तो भड़कीं सोना महापात्रा, बोलीं- तुम्हें किसने ज्यादा परेशान किया? Sona Mohapatra support Kangana Ranaut in maharashtra row slams Farah Khan Ali for commenting on Actress class फराह अली खान ने बताई कंगना रनौत की 'क्लास' तो भड़कीं सोना महापात्रा, बोलीं- तुम्हें किसने ज्यादा परेशान किया?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12143952/Kangana-Sona-Farah-Ali-Khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उद्धव सरकार के बीच चल रहे विवाद में फिल्म इंडस्ट्री में गुट बनते जा रहे हैं. कई लोग कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग उद्धव सरकार की कार्रवाई को उचित ठहरा रहे हैं. इस बीच, सिंगर सोना महापात्रा ने ज्वैलरी डिज़ाइनर फराह खान अली को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कंगना पर शालीनता और क्लास को कमेंट किया था. फराह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 'तुझे' बोलने पर कंगना की आलोचना की थी.
सोना महापात्रा ने फराह अली खान पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा,"सच में. तुम्हें किसने ज्यादा परेशान किया?? क्लास, शालीनता और बोलने की तरीके ने? कंगना के घर में घुसना और तोड़फोड़ करना सबसे मुंबई में हाल के दिनों में सबसे हास्यास्पद था और एक शख्स के खिलाफ राज्य मशीनरी और तंत्र का खुला दुरुपयोग है."
बता दें कि कंगना ने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण की गिराने के बाद उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. फराह ने इस वीडियो में कंगना की भाषा पर निशाना साधा. फराह ने कहा कि कंगना के पास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से सम्मानजनक तरीके से बात करने की शालीनता नहीं हैं.
यहां देखिए कंगना रनौत का वीडियो-
तुमने जो किया अच्छा किया ????#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
सीएम सम्मान के हकदार
फराह खान ने लगातार कई ट्वीट किए. जिसमें एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र के सीएम को संबोधित करने की शालीनता नहीं है. वह उन्हें 'तुझे' कैसे कह सकती हैं? वह महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्मान के हकदार हैं. अपना क्लास दिखा रही हैं 'आप' नहीं 'तुझे क्या लगता है!" कह रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)