न सात फेरे होंगे, न किया जाएगा निकाह, इस तरीके से होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, नहीं निभाई जाएगी कोई रस्म
Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Wedding: एबीपी न्यूज को सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर की शादी हिंदू-मुस्लिम धर्म के अनुसार नहीं होगी. जानिए फिर दोनों किस तरीके से शादी कर रहे हैं.
![न सात फेरे होंगे, न किया जाएगा निकाह, इस तरीके से होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, नहीं निभाई जाएगी कोई रस्म Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Wedding both will marry according to special marriage act 1954 know full details न सात फेरे होंगे, न किया जाएगा निकाह, इस तरीके से होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, नहीं निभाई जाएगी कोई रस्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/2d8e43ce63e2885f178d2df4de76fe571719063103395920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Wedding: बस चंद घंटों का इंतजार और फिर सोनाक्षी सिन्हा एवं जहीर इकबाल शादी के बंध में बंध जाएंगे. 23 जून को बॉलीवुड के इन दोनों कलाकरों की शादी होने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा जहां हिंदू है तो वहीं जहीर इकबाल मुस्लिम हैं. ऐसे में दोनों की शादी को लेकर लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों किस रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे.
जबसे सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें सामने आई है तबसे ही इस पर काफी चर्चा हो रही है. अलग-अलग धर्मों के चलते दोनों को लोगों के ताने भी सुनने पड़े है. हालांकि अब शादी से ठीक पहले यह खबर सामने आ चुकी है कि दोनों की शादी किस धर्म के अनुसार होगी या किसी और तरीके से होगी. क्या सोनाक्षी शादी के बाद मुस्लिम धर्म अपना लेंगी? आइए इन सवालों के जवाब आपको देते हैं.
अपना धर्म नहीं छोड़ेंगी सोनाक्षी सिन्हा
View this post on Instagram
सोनाक्षी और जहीर की शादी से ठीक पहले एबीपी न्यूज को सूत्र से अहम जानकारी मिली है. सूत्र ने बताया है कि न ही शादी के लिए और न ही शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा अपना धर्म बदलेंगी. मुस्लिम जहीर से शादी करने के बाद भी एक्ट्रेस हिंदू बनी रहेंगी. वे शादी के बाद अपने नाम में भी बदलाव नहीं करेंगी.
किस रीति-रिवाज से होगी शादी
एबीपी न्यूज को सूत्र से ने यह भी बताया कि आखिर दोनों की शादी किस तरीके से संपन्न होगी. सोनाक्षी की शादी न ही मुस्लिम रीति-रिवाज से होगी और न ही हिंदू धर्म के अनुसार होगी. यह शादी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक रजिस्टर्ड मैरिज होगी. इसका दोनों ही धर्मों से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के किसी भी रीति-रिवाज का पालन भी नहीं होगा.
क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट?
View this post on Instagram
स्पेशल मैरिज एक ऐसा एक्ट है जो भारतीय संविधान के तहत दो अलग धर्मों के लोगों को शादी करने की अनुमति देता है. यह केवल हिंदू और मुस्लिम ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी काम करता है. लेकिन उनका भारतीय होना जरुरी है. चाहे कोई विदेश में रहता हो लेकिन उसके लिए जरुरी हैं कि वो इंडियन हो.
इन नियमों का भी पालन जरुरी
- जब भी शादी करनी होती है उससे 30 दिन पहले कोर्ट में नोटिस देना पड़ता है. कोर्ट खुद शादी की डेट सेट करता है.
- जिस जिला कोर्ट में नोटिस दिया गया हो उस जिले में महिला या पुरुष दोनों में से किसी एक का 30 दिनों तक रहना जरुरी है.
- दोनों 30 दिनों के बाद शादी कोर्ट में करने के लिए मान्य हो जाते हैं. महिला और पुरुष दोनों को ही मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में सिग्नेचर करना पड़ता है.
- स्पेशल मैरिज एक्ट के कारण शादी में कोई रस्म नहीं निभाई जाती है. यह कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत होने वाली शादी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)