Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादी का कार्ड सामने आ चुका है. 22 जून को सगाई होगी और 23 जून को दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. 23 जून की शाम को शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बेस्टियन में रिसेप्शन पार्टी होगी. जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी ही शामिल होंगे. हालांकि, रिपोर्ट्स है कि इस रिश्ते को लेकर सोनाक्षी के परिवार वाले खुश नहीं हैं.


चाहे सोनाक्षी के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा हो या चाहे एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा हो. या फिर सोनाक्षी के दोनों भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा हो. सोनाक्षी के घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरें यह भी है कि मुस्लिम हीरो से शादी करने के चलते सोनाक्षी का परिवार उनसे नाराज है.


जब जहीर इकबाल और सोनाक्षी की शादी को लेकर सोनाक्षी के परिवार से सवाल किए गए तो किसी ने भी खुशी-खुशी अपनी बात नहीं रखी. उनके भाई लव ने तो इस पर कमेंट करने से ही मना कर दिया. जबकि शुरुआत में शत्रुघ्न सिन्हा ने तो यह तक कह दिया था कि मुझे खबर ही नहीं है कि मेरी बेटी की शादी हो रही है. उन्होंने कहा था कि आज कल के बच्चे पूछते कहां है.


पहले कहा था- मुझे खबर नहीं है






जब सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें आई थी तब सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ''बेटी की शादी को लेकर अभी तक मुझे बस उतनी ही जानकारी है जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है. मेरी अभी सोनाक्षी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई. ना ही उन्होंने अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी दी है.''


उन्होंने आगे कहा था कि, ''सोनाक्षी जब भी मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ रहेगा. हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें. फिलहाल तो मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे मां-बाप की सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं. हम भी इंतजार कर रहे हैं कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा.''


बाद में बोले- मेरी एक ही बेटी है






वहीं इसके बाद उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैं वेडिंग न्यूज पर कंफर्मेशन नहीं दूंगा और न ही इससे इनकार करूंगा. ये समय बताएगा कि आगे क्या होगा. सोनाक्षी को हमेशा मेरा आशीर्वाद है. वो मेरी आंखों का तारा है. वो मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बेहद करीब है. सोनाक्षी का पिता होने पर मुझे गर्व महसूस होता है, क्योंकि इतने सालों में बतौर एक्ट्रेस उन्होंने खुद को काफी निखारा है. 'लुटेरे' से 'दहाड़' और अब 'हीरामंडी', उन्होंने साबित किया है कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.''


अभिनेता ने आगे बताया था कि, ''अगर मेरी बेटी की शादी हो रही है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है. मैं उसके फैसले और चॉइस को सपोर्ट करूंगा. सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का हक है. उसकी शादी पर मुझे ज्यादा सबसे ज्यादा खुशी होगी. मैं उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. एक ही तो बेटी है मेरी.''


भाई लव ने कहा था- कोई कमेंट नहीं करूंगा


जब शत्रुघ्न सिन्हा ने शुरुआत में कहा था कि बेटी की शादी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. तब ही लव सिन्हा बहन सोनाक्षी की शादी पर कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तब लव ने कहा था कि, ''मैं इस समय मुंबई से बाहर हूं. इस मामले में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.''


लव ने इंस्टाग्राम पर किया क्रिप्टिक पोस्ट






सोनाक्षी और जहीर की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कोई न कोई अपडेट भी सामने आ रहा है. इसी बीच लव ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके यूजर्स से सवाल किया कि वे किसके पक्ष में है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, ''आज आप किस पक्ष की तरफ रहेंगे? #टूफेस #डुओटोन #डुअलिटी #थ्रोबैक #पोर्ट्रेट.''


भाई लव और मां पूनम ने सोनाक्षी को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो!




सोनाक्षी के भाई लव और मां पूनम सिन्हा द्वारा इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी को अनफॉलो किए जाने की खबर भी काफी चर्चा में रही. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि पहले लव और पूनम सोनाक्षी को इंस्टग्राम पर फॉलो करते थे या नहीं. लेकिन अब देखा जा सकता है कि लव और पूनम सोनक्षी को फॉलो नहीं कर रहे हैं. 


जहीर-सोनाक्षी ने की बैचलर पार्टी!



शादी से ठीक पहले जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने बैचलर पार्टी की. सोनाक्षी सिन्हा बैचलर पार्टी में काले रंग की शिमरी ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय की. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोनाक्षी की दोस्त हुमा कुरैशी भी शामिल हुईं.



दूसरी ओर जहीर इकबाल ने अपने दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी का मजा लिया. वे अपनी बॉयज गैंग के साथ पार्टी करते हुए नजर आए. सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सोशल मीडिया पर बैचलर पार्टी की तस्वीरें भी शेयर की. 


रामायण क्यों रखा गया घर का नाम


बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम 'रामायण' है. हालांकि माना जा है कि सोनाक्षी के फैसले से अब उनके घर 'रामायण' में कुछ ठीक नहीं है.  सोनाक्षी ने एक बार खुद यह खुलासा किया था कि आखिर क्यों उनके घर का नाम रामायण रखा गया. रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 पर एक कंटेस्टेंट इंदिरा की मां द्वारा उनके घर के नाम के बारे में सवाल किया गया था.




तब सोनाक्षी ने कहा था कि, ''कई लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है, लेकिन मैं पहली बार इसका जवाब दे रही हूं. मैं और मेरी मां घर में बाहरी व्यक्ति हैं, क्योंकि मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) के तीन भाईयों का नाम राम, लक्ष्मण, भरत है और हमारा नाम इनसे अलग है. मेरे भाईयों का नाम लव और कुश है, इसलिए हमारे घर के लिए रामायण हमें एक दम सही लगा. यह बात अलग है कि हम कभी-कभी रामायण के अंदर महाभारत होते भी देखते हैं."


 यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान घायल हुईं Priyanka Chopra, स्टंट करने में गर्दन पर लगी चोट, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर