Sonakshi Sinha Wedding Updates: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में अब सिर्फ चंद घंटे बाकी रह गए हैं. दोनों बॉलीवुड कलाकारों की शादी 23 जून को होने वाली है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बेस्टियन में पार्टी होगी. इससे पहले आज (22 जून) क्या-क्या हुआ. आइए एक नजर इस पर डालते हैं.
भाई के साथ सोनाक्षी के घर पहुंचीं हुमा कुरैशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोनाक्षी की खास दोस्त हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ सोनाक्षी सिन्हा के घर पहुंचीं.
मनीषा कोइराला ने भेजा सोनाक्षी सिन्हा को गिफ्ट
मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी सिन्हा को गिफ्ट भेजा है. बता दें कि दोनों एक्ट्रेस ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में साथ काम किया है.
मां पूनम ने घर 'रामायणा' में कराई पूजा
सोनाक्षी की शादी से ठीक पहले सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने अपने घर 'रामायाणा' में पूजा-पाठ करवाई.
शादी से ठीक पहले घर पहुंचीं सोनाक्षी
शादी से ठीक एक दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा अपने घर पहुंचीं. वे शादी से पहले अपने माता-पिता से मिलने घर आईं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोनाक्षी-जहीर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल
22 जून को ही सोनाक्षी और जहीर की मेहंदी सेरेमनी भी हुई. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ये लहंगा पहनेगी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा के लहंगे की झलक भी सामने आ चुकी है. एक्ट्रेस अपनी शादी के मौके पर लाइट ऑरेंज कलर क लहंगे में नजर आएंगी.
सोनाक्षी के ससुर ने की शॉपिंग
सोनाक्षी के ससुर और जहीर के पिता इकबाल रतनसी शॉपिंग के लिए पहुंचे. एक वीडियो में उनकी गाड़ी में सामान रखा हुआ नजर आ रहा है.
घर पहुंचा वेडिंग सामान
सोनाक्षी की शादी के लिए उनके घर पर सामान भी पहुंच रहा है.
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होगी शादी
सोनाक्षी और जहीर की शादी न ही मुस्लिम और न ही हिंदू धर्म के अनुसार होगी. दोनों सेलेब्स स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करेंगे.
यह भी पढ़ें: न सात फेरे होंगे, न किया जाएगा निकाह, इस तरीके से होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, नहीं निभाई जाएगी कोई रस्म