Sonakshi Sinha Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद से सोनाक्षी और जहीर बस घूम रहे हैं. दोनों कभी कहीं तो कभी कहीं घूमने निकल जा रहे हैं. इस समय दोनों न्यूईयर वेकेशन मनाने के लिए निकले हुए हैं. सोनाक्षी अपने वेकेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया है कि वो जहीर की किस हरकत से कितना परेशान हैं.
सोनाक्षी और जहीर घूमने गए हुए थे. जहां घूमते हुए सोनाक्षी थक गई थीं. जिसके बाद वो कार में ट्रैवल करते हुए सो जाती हैं. सोनाक्षी को सोता देख जहीर वीडियो बनाते हैं. जो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
सोनाक्षी हुईं परेशान
वीडियो में सोनाक्षी सोती नजर आ रही हैं. उन्हें सोता देख जहीर जोर से चिल्लाते हैं. जिसके बाद वो अचानक से हड़बाड़कर उठ जाती हैं. सोनाक्षी जैसे उठती हैं वो परेशान हो जाती हैं और जहीर को मारने लगती हैं. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'जब से इससे मिली हूं मेरी नींद उड़ गई है.'
फैंस ने किए कमेंट
सोनाक्षी के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सोना का रिएक्शन. वहीं दूसरे ने लिखा- भाभीजी को डरा दिया. इस वीडियो पर लोग ढेर सारी हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.
बता दें ये पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी के साथ जहीर ने प्रैंक किया हो. इससे पहले भी जहीर उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हैं और फैंस को ये कपल बहुत पसंद भी है.
सोनाक्षी और जहीर इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं. सोनाक्षी और जहीर ने बहुत ही सिंपल शादी की थी. पहले रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उसके बाद एक रिसेप्शन होस्ट किया था जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे. सोनाक्षी और जहीर की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.