सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. जो लोग सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को उनके वजन को लेकर ट्रोल करते हैं उनके बारे में एक्ट्रेस ने कहा है कि वो ऐसे लोग को ब्लॉक कर देती हैं. सोनाक्षी कहा कहना है कि सोशल मीडिया के कमेंट पढ़कर कभी-कभी तो लगता है कि लोगों को उनके बारे में उनसे भी ज्यादा जानकारी है.


सोनाक्षी सिन्हा ने ये बाते Quick Heal Pinch by Arbaaz Khan शो में कही हैं. इस शो में अरबाज खान बॉलीवुड के अलग-अलग सितारों से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर बात करते हैं.


इसी दौरान सोनाक्षी ने भी ट्रोलर्स के कुछ कमेंट पढ़े. एक यूजर ने सोनाक्षी के लिए लिखा, ''भूख हड़ताल करो वजन कम होगा, तो रोल्स मिलेंगे?'' इसके जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि ''मेरे पास बहुत रोल्स हैं. इससे ज्यादा मैं कर भी नहीं सकती.''


वहीं एक यूजर ने तो उनके लिए अबे मोटी भी लिखा. ऐसे लोगों को जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा, ''जब मैंने दबंग की थी तो मैं अनफिट थी. मैंने 30 किलो वजन किया . तब भी लोग बात करते थे. इसके बाद से ही मैंने सुनन बंद कर दिया. जो मैंने पसीना बहाया है वो भी उन्हें नहीं दिखता.  मैंने अपना वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत की है. लोगों को मेरी आधी मेहनत भी नहीं दिखती. लोग फिर भी बातें करते हैं, तो अब जिसे देखना है उसे देखो नहीं तो मत देखो.''



सोनाक्षी के इंस्टाग्राम की एक तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, ''इन लोगों ने शरम बेच खाई है? क्या इनका कल्चर ये है?''  इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा, ''मतलब हमारे कल्चर के सारे रखवाले इंस्टाग्राम पर बैठे हैं. ये वही लोग हैं जो फॉरेन की अभिनेत्रियों की बिकिनी की तस्वीरें लाइक करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं. मैं ऐसी पर्सन नहीं हूं जो ऐसी ड्रेस नहीं पहनती जो कंफर्टेबल ना हो.''  


जब अरबाज ने सोनाक्षी से पूछा कि वो इंस्टा पर क्यों हैं तो उन्होंने कहा, ''मैं अपने फैंस से जुड़ने के लिए इंस्टाग्राम पर हूं. वहां पर नफरत से ज्यादा प्यार मिलता है. कुछ लोग हैं जो आपको प्रेरित करते हैं. सपोर्ट भी करते हैं. ये मेरे फैंस के साथ डायरेक्ट कनेक्ट है.''



दूसरी वजह बताते हुए सोनाक्षी ने कहा, ''अपने काम की वजह से भी मैं सोशल मीडिया पर हूं. उस बारे में भी मैं शेयर करती हूं. इसकी पहुंच बहुत बड़ी है. लोग पसंद करते हैं. मैं अपनी लाइफ के बारे में भी कुछ चीजें यहां शेयर करती रहती हूं.''


अभिनेत्री ने ये भी बताया कि जब वो छुट्टियों पर जाती हैं तो फोन अपने पास नहीं रखती हैं.  ं


बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म कलंक में नज़र आने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें उनके अलावा आलिया भट्ट और वरुण धवन सहित कई बड़े सितारे हैं. ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यहां देखें अरबाज के साथ सोनाक्षी की पूरी बातचीत