सोनाक्षी सिन्हा ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, बोलीं- मेंटल हेल्थ बचाने के लिए यह पहला कदम
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट का स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे मेंटल हेल्थ बचाने के लिए पहला कदम बताया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा कि आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में.
![सोनाक्षी सिन्हा ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, बोलीं- मेंटल हेल्थ बचाने के लिए यह पहला कदम Sonakshi Sinha deactivate her twitter account and shared screenshot of this message सोनाक्षी सिन्हा ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, बोलीं- मेंटल हेल्थ बचाने के लिए यह पहला कदम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/21144428/Sonakshi-Sinha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर स्टार किड्स लोगों के निशाने पर हैं. ट्रोलर्स से बचने के लिए स्टार किड्स सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं है. वहीं, स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर पहली नेगेटिविटी से बचने के लिए अपने ट्वीट अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है. खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पोस्ट में बताया कि मेंटल हेल्थ को बचाने के लिए यह उनका पहला कदम है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने की दिशा में सबसे पहला कदम है खुद को नेगेटिविटी से दूर रखना. इन दिनों ट्विटर कुछ ऐसा ही बन चुका है. इसलिए मैं अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं. बाय. शांति में रहो.' इसके साथ इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में, बाय ट्विटर.'
यहां देखिए सोनाक्षी सिन्हा का इंस्टाग्राम पोस्ट-View this post on InstagramAag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter ????????
इतना ही नहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है. उनकी पोस्ट पर अब कोई कमेंट नहीं कर सकता है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोनाक्षी सिन्हा को परिवारवाद को लेकर भी लगातार ट्रोल किया जा रहा था. इसके साथ ही एक्ट्रेस सोनम कपूर को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था. जिसके बाद उन्होंने ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया था.
विश्व योग दिवसः बिपाशा बासु ने बताया योग का महत्व, फैंस के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करेंगी Yoga
सलमान खान की फैंस से अपील- इस दुख की घड़ी में सुशांत सिंह के परिवार और फैंस का दें साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)