'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी
फिल्म के पहले भाग का निर्देशन कर चुके मुदस्सर अजीज इसके सीक्वल के भी निर्देशक हैं.
!['हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी Sonakshi Sinha, Diana Penty starrer Happy Phirr Bhag Jayegi to release on August 24 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/20232653/sona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: वर्ष 2016 की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगा. इसके पहले भाग में भगौड़ी दुल्हन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री डायना पेंटी सीक्वल के साथ वापसी कर रही हैं. वह 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ हैं जिनका भी किरदार एक भगौड़ी दुल्हन का है.
डायना ने मंगलवार को ट्वीट किया, "अब पता चला कि अकेली मैं ही हैप्पी नहीं हूं. एक और है जो भाग खड़ी हुई है. जूते बांध लो सोनाक्षी सिन्हा. 'हैप्पी फिर भाग जाएगी'. 24 अगस्त."
Turns out I'm not the only 'Happy' around, there's one more on the run! Lace up @sonakshisinha, let's get this started 💃💃 #HappyPhirrBhagJayegi - 24th August @ErosNow @cypplOfficial pic.twitter.com/Jb9sKusD0J
— Diana Penty (@DianaPenty) February 20, 2018
फिल्म के पहले भाग का निर्देशन कर चुके मुदस्सर अजीज इसके सीक्वल के भी निर्देशक हैं.
यह गायक जस्सी गिल की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. उन्होंने ट्वीट किया, "इस खबर को आप लोगों से साझा करते हुए रोमांच और गर्व महसूस हो रहा है. मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होगी."
फिल्म में अभय देओल, अली फजल और जिम्मी शेरगिल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)