ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों किया सोना महापात्रा को किया था ब्लॉक, जाने क्या था मामला
सोना मोहपात्रा ने ट्वीट कर बताया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था. सोना ने बताया है कि 2017 में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में संगीत कार्यक्रम के दौरान सोनाक्षी को मंच पर परफॉर्म के लिए चुना गया था. जिसे लेकर लोना महापात्रा ने सोनाक्षी की काबिलियत पर सवाल किया था. जिसके बाद सोनाक्षी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.
![ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों किया सोना महापात्रा को किया था ब्लॉक, जाने क्या था मामला Sonakshi Sinha had blocked Sona Mahapatra on Twitter, what was the matter ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा ने क्यों किया सोना महापात्रा को किया था ब्लॉक, जाने क्या था मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27110926/sonakshi-sona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः हाल ही में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके प्रशंसकों की नाराजगी देखने को मिल रही है. सुशांत की मौत ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और कैंपवाद पर बहस को शुरू कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म जगत के अलावा दूसरे क्षेत्र में फैल रही अन्य प्रतिकूल प्रथाओं को उजागर कर रही है. दूसरे उद्योगों में नेपोटिज्म के बारे में भी बात की जा रही है. हाल ही में सोना महापात्रा ने भी संगीत उद्योग की कुछ समस्याओं पर खुलकर बात की, जिसमें फिल्म संगीत पर स्वतंत्र संगीत उद्योग की कमी और बड़े संगीतकारों का सामना करने वाली लड़ाइयों का जिक्र था.
सोना मोहपात्रा ने अपने नवीनतम ट्वीट में दावा किया कि सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था. सोना ने बताया है कि 2017 में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में संगीत कार्यक्रम के दौरान सोनाक्षी को मंच पर परफॉर्म के लिए चुना गया था. जिसे लेकर लोना महापात्रा ने सोनाक्षी की काबिलियत पर सवाल किया था. जिसके बाद सोनाक्षी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.
I was blocked by Sonakshi Sinha on Twitter for calling out her lack of merit to be an opening musical act forJustin Bieber.Even Coldplay found themselves performing with actors & lip sync acts in their concert instead of worthy Indian music stars & bands. Why? #LetsTalk #India https://t.co/lBPt2O0dNo
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 26, 2020
बता दें कि अघोषित रूप से जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के दौरान 2017 में एक विवाद हुआ था. जब यह बताया गया था कि सोनाक्षी को अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के साथ परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया था. अरमान मलिक और कैलाश खेर उन नामों में से थे जो गायकों की उपेक्षा से दुखी थे. जिसके बाद सोना महापात्रा ने भी सोनाक्षी पर कटाक्ष किया था. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने तब स्पष्ट किया था कि वह परफॉर्म नहीं कर रही है और सोना को ब्लॉक कर दिया है.
सोना ने कहा था कि संगीत उद्योग फिल्म उद्योग का एक 'सबसेट' बन गया है.
यह भी पढ़ेंः सुशांत के दोस्त संदीप सिंह का बड़ा खुलासा- लोगों को नहीं पता उसने अपने करियर में 30-40 फिल्में छोड़ी
मेरिट के आधार पर आगे बढ़ना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, पिता केके सिंह बोले- खास आत्मा था मेरा बेटा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)