नई दिल्लीः हाल ही में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके प्रशंसकों की नाराजगी देखने को मिल रही है. सुशांत की मौत ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और कैंपवाद पर बहस को शुरू कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म जगत के अलावा दूसरे क्षेत्र में फैल रही अन्य प्रतिकूल प्रथाओं को उजागर कर रही है. दूसरे उद्योगों में नेपोटिज्म के बारे में भी बात की जा रही है. हाल ही में सोना महापात्रा ने भी संगीत उद्योग की कुछ समस्याओं पर खुलकर बात की, जिसमें फिल्म संगीत पर स्वतंत्र संगीत उद्योग की कमी और बड़े संगीतकारों का सामना करने वाली लड़ाइयों का जिक्र था.


सोना मोहपात्रा ने अपने नवीनतम ट्वीट में दावा किया कि सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था. सोना ने बताया है कि 2017 में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के भारत में संगीत कार्यक्रम के दौरान सोनाक्षी को मंच पर परफॉर्म के लिए चुना गया था. जिसे लेकर लोना महापात्रा ने सोनाक्षी की काबिलियत पर सवाल किया था. जिसके बाद सोनाक्षी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.





बता दें कि अघोषित रूप से जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के दौरान 2017 में एक विवाद हुआ था. जब यह बताया गया था कि सोनाक्षी को अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के साथ परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया था. अरमान मलिक और कैलाश खेर उन नामों में से थे जो गायकों की उपेक्षा से दुखी थे. जिसके बाद सोना महापात्रा ने भी सोनाक्षी पर कटाक्ष किया था. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने तब स्पष्ट किया था कि वह परफॉर्म नहीं कर रही है और सोना को ब्लॉक कर दिया है.


सोना ने कहा था कि संगीत उद्योग फिल्म उद्योग का एक 'सबसेट' बन गया है.


यह भी पढ़ेंः
सुशांत के दोस्त संदीप सिंह का बड़ा खुलासा- लोगों को नहीं पता उसने अपने करियर में 30-40 फिल्में छोड़ी


मेरिट के आधार पर आगे बढ़ना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, पिता केके सिंह बोले- खास आत्मा था मेरा बेटा