रेखा ने खुद को सोनाक्षी की ‘दूसरी मां’ क्यों कहा? ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Sonakshi Sinha: 'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा की दमदार एक्टिगं की काफी तारीफ हो रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी उनके काम से काफी इम्प्रेस हुई हैं.
![रेखा ने खुद को सोनाक्षी की ‘दूसरी मां’ क्यों कहा? ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा Sonakshi Sinha Heeramandi Actress revealed why rekha called herself her Second Mother रेखा ने खुद को सोनाक्षी की ‘दूसरी मां’ क्यों कहा? ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/3584cce178fd9761a6e66c7cbf274ac91715226228508209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Praised Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों संजय लीला भंसाली निर्देशित हालिया रिलीज वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से सुर्खियों में छाई हुई हैं. ये सीरीज एक मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. सीरीज में फरीदन और उसकी मां रेहाना की चुनौतीपूर्ण दोहरी भूमिका निभाते हुए, सोनाक्षी सिन्हा को उनके किरदार और दमदार एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिल रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एवरग्रीन दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने भी उनके काम की काफी तारीफ की है.
रेखा ने खुद को बताया सोनाक्षी की दूसरी मां
पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान, सोनाक्षी ने बताया कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के प्रीमियर के दौरान रेखा ने उनके काम की खूब तारीफ की. रेखा ने तो यहां तक कह दिया था कि वह खुद को सोनाक्षी की दूसरी मां बता रही हैं. सोनाक्षी ने खुलासा किया, “रेखा बहुत एक्साइटेड थीं. उन्होंने मेरी मां से कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं और जब मैं और मेरी मां वहां थे, तो उन्होंने मेरी मां से कहा, 'वह मेरी बेटी है, आपकी बेटी नहीं.''
सोनाक्षी के ‘रेहाना’ के किरदार से इम्प्रेस हैं रेखा
रेखा द्वारा की गई तारीफ से सोनाक्षी हैरान रह गईं. केवल पहले दो एपिसोड देखने के बावजूद, रेखा, सोनाक्षी द्वारा निभाए गए ‘रेहाना’ के किरदार से बहुत प्रभावित हुईं.वहीं रेखा जैसी लीजेंड से तारीफ पाने की अहमियत को मानते हुए सोनाक्षी ने अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "उनके शब्द बहुत मायने रखते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि वह खुद अपने काम के साथ-साथ दिवा हैं और एक व्यक्ति के रूप में वह कितनी खूबसूरत हैं, उनके जैसे किसी व्यक्ति से यह सुनना अमेजिंग लगता है."
View this post on Instagram
'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में कई कलाकारों ने निभाया है अहम रोल
'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' स्वतंत्र-पूर्व भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सीरीज बदला, पावरप्ले, प्यार और फ्रीडम के सब्जेक्ट के ईर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान और श्रुति शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-27 साल बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं ज्योतिका? एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोलीं- 'मुझे हिंदी फिल्मों के ऑफर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)