Sonakshi Huma Film Trailer: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha) दोनों ही बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे फिल्‍मों में अपने रोल को लेकर एक्‍सपेरिमेंट करने से भी नहीं हिचकतीं. इस बार दोनों एक साथ एक फिल्‍म लेकर आ रही हैं, जिसका टाइटल है ‘डबल एक्‍सएल’ (Double XL). अब जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है...फिल्‍म में दो प्‍लस-साइज्‍ड महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है. इसकी झलक आप ‘डबल एक्‍सएल’ के ट्रेलर में देख सकते हैं, जिसे आज रिलीज कर दिया गया है.


यह एक कॉमेडी फिल्‍म है, जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्‍हें एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की जाएगी. खास तौर से फिल्‍म में उस समाज को आईना दिखाया गया है, जिसकी नजर में लड़कियों-महिलाओं के खूबसूरत होने का मतलब पतला होना होता है.


कैमियो में दिखेंगे शिखर धवन


फिल्‍म में हुमा और सोनाक्षी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. उनके अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी नजर आएंगे. इसके साथ ही ‘डबल एक्‍सएल’ से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. वैसे तो इसकी झलक उनके रील्‍स में देखने को पहले ही मिल चुकी हैं. फिल्‍म में वह एक कैमियो में दिखेंगे. इसको लेकर वह बेहद उत्‍साहित हैं. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके डांस मूव्‍य के भी खूब दीवाने हैं. शिखर की रील्‍स सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. देखते हैं फिल्‍म में उनको देखकर लोगों के क्‍या रिएक्‍शंस आते हैं. ट्रेलर में उन्‍हें देखकर तो वे काफी एक्‍साइटेड हैं. 



हुमा-सोनाक्षी ने बढ़ाया वजन


बात ‘डबल एक्‍सएल’ (Double XL) के ट्रेलर की करें तो फैंस से पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहे हैं. लोग हुमा और सोनाक्षी को एक साथ देखकर काफी खुश हैं. उनकी केमेस्‍ट्री उन्‍हें पसंद आ रही है. फिल्‍म के कॉन्‍सेप्‍ट की भी लोग तारीफ कर रहे हैं. फिल्‍म के लिए हुमा (Huma Qureshi) और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा. फिल्‍म के एक्‍टर जहीर के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियों ने 15 से 20 किलो अपना वजन बढ़ाया है. इसके लिए उन्‍होंने एक प्रॉपर डायट फॉलो किया, ताकि वे अपने किरदारों के साथ जस्टिफाई कर सकें. ‘डबल एक्‍सएल’ 14 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है.


यह भी पढ़ें:- 


Rishabh Pant से अफेयर की खबरों के बीच Urvashi Rautela की ये पोस्ट हुई वायरल, यूजर्स बोले- आप भी रखेंगी करवा चौथ का व्रत?


Hum Paanch से लेकर Shrimaan Shrimati तक...90 के दशक के ये कॉमेडी शोज हैं ओल्ड इज गोल्ड