Poonam Sinha And Luv Sinha Unfollow Sonakshi: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोनाक्षी की जिंदगी में एक नई पारी की शुरुआत होने वाली हैं. अपनी शादी से सोनाक्षी और जहीर भले ही खुश हों, लेकिन शायद उनके परिवार में पिता, भाई और मां इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि जब पिछले दिनों शत्रुध्न सिन्हा और लव सिन्हा से सोनाक्षी की शादी पर रिएक्शन मांगा गया तो दोनों ही खामोश रहे. अब उनके परिवार की सोशल मीडिया पर गतिविधियों में कुछ बदलाव देखा जा रहा है. 


पूनम सिन्हा इंस्टा पर सोनाक्षी को नहीं करतीं फॉलो!
हाल ही में रेडिट पर एक पोस्ट देखी, जिसमें देखा गया कि सोनाक्षी सिन्हा परिवार में किसको फॉलो करती हैं और परिवार में कौन-कौन उनको फॉलो करता है. इस पोस्ट में लिखा था कि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा इंस्टाग्राम पर केवल छह लोगों को फॉलो करती हैं, जिसमें से वह अपनी बेटी सोनाक्षी को फॉलो नहीं करती हैं. यह काफी अजीब है, क्योंकि सोनाक्षी और उनकी मां का बॉन्ड काफी अच्छा है और हाल ही में वह हीरामंडी की प्रीमियर में भी शामिल हुई थीं. 




सोनाक्षी मां और भाई को नहीं करतीं फॉलो
इसके अलावा भाई लव सिन्हा भी सोनाक्षी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं, यह भी काफी अजीब है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा इंस्टाग्राम पर 400 लोगों को फॉलो करती हैं, जिसमें उनके पिता शत्रुध्न सिन्हा और दूसरे भाई कुश सिन्हा भी शामिल हैं, लेकिन सोनाक्षी भी अपनी मां पूनम सिन्हा और लव सिन्हा को फॉलो नहीं करती हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सोनाक्षी की फैमिली में चीजें ठीक नहीं हैं.





सोनाक्षी जहीर की शादी से नाराज हैं शत्रुध्न सिन्हा
बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी की शादी की खबरों को पहलाज निहलानी ने भी कन्फर्म किया है. दरअसल शादी की खबरों के बीच ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि शत्रुध्न सिन्हा अपनी बेटी से नाराज चल रहे हैं. लेकिन पहलाज निहलानी ने कहा है कि ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है. वह लंबे समय तक नाराज नहीं रह सकते और सोनाक्षी से तो बिल्कुल नहीं वो शादी में जरुर जाएंगे.' 


यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding: बेटी सोनाक्षी की शादी अटेंड करेंगे शत्रुघ्न सिन्हा? करीबी दोस्त ने बता दी अंदर की बात