Shatrughan Sinha Property: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 7 साल के रिलेशनशिप को शादी का नाम दे दिया है. 23 जून को सोनाक्षी ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली. सोनाक्षी-जहीर ने कोर्ट मैरिज की और फिर उसी रात ग्रैंड रिसेप्शन रखा. रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने वाइफ पूनम सिन्हा के साथ बेटी सोनाक्षी का कन्यादान भी किया.


कन्यादान करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी-जहीर को आशीर्वाद भी दिया. लेकिन अब खबर कि सोनाक्षी को अपने पापा की प्रॉपर्टी में कोई हिस्सा नहीं मिलने वाला है. शत्रुघ्न सिन्हा की प्रॉपर्टी उनके दोनों बेटों को ही मिलेगी, इसके बारे में एक्टर ने ही खुलासा किया था.


शत्रुघ्न सिन्हा बेटी सोनाक्षी को नहीं देंगे प्रॉपर्टी में हिस्सा?


शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद इस बात को कई साल पहले क्लियर किया था कि उनकी प्रॉपर्टी में बेटी का हक नहीं होगा. जब उन्होंने कुछ साल पहले चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति हलकनामे में बताई थी तब ये खबर काफी चर्चा में थी. उसी दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि उनकी प्रॉपर्टी में कितना कितना हिस्सा बेटी और बेटों को मिलेगा.






इसपर शत्रुघ्न सिन्हाने कहा था, 'मेरी बेटी अब सेल्फ डिपेंडेंट है, अच्छा कमा रही है. उसे किसी का मोहताज होने की जरूरत नहीं है और मुझे इसपर गर्व है. मेरी बेटी को मुझसे कुछ नहीं चाहिए ये उसने साफ कर दिया है और मुझे उसके इस विश्वास पर गर्व है. उसने आज तक जो कुछ भी हासिल किया है अपने दम पर किया है और वो हमेशा खुश रहे यही प्रार्थना करता हूं.'


कितनी है शत्रुघ्न सिन्हा की नेटवर्थ?


लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. शत्रुघ्न सिन्हा लगभग 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा के पास 5 बंगले हैं जिनमें से दो पटना, एक देहरादून, एक दिल्ली और एक मुंबई में है.


इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने इस साल चुनाव के दौरान 210 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज कराई है. शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति में बेटी सोनाक्षी को कुछ नहीं चाहिए और इस बात के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद बताया था. शत्रुघ्न के दो बेटे लव और कुश सिन्हा हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया था कि उनकी बेटी इतनी काबिल हैं कि उन्हें किसी की प्रॉपर्टी की जरूरत नहीं है.






सोनाक्षी सिन्हा की नेटवर्थ कितनी है?


साल 2010 में सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद सोनाक्षी ने कई फिल्में कीं लेकिन 'राउडी राठौड़', 'आर राजकुमार', 'लुटेरा', 'लिंगा', 'दबंग 2', 'सन ऑफ सरदार', 'मिशन मंगल', 'अकीरा', 'इत्तेफाक', 'हॉलीडे' जैसी सफल फिल्में कर चुकी हैं.


इसके अलावा सोनाक्षी कुछ बिजनेस में भी पैसा इनवेस्ट की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी का मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है और कुछ लग्जरी कारें भी है. सोनाक्षी के पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.


यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की दो साल पहले हो गई थी सगाई? यूजर्स से ढूंढ निकाली एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर