मुम्बई: सोनाक्षी सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ को दिये खास इंटरव्यू में हैदराबाद में हाल ही में एक 26 साल की लड़की के साथ हुई रेप और बाद में जलाकर मार देने की घटना की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के इतने सालों के बाद भी हो रहीं इस तरह की घटनाओं का होना बेहद शर्मनाक है और इनके बारे सुन/पढ़कर उनका खून खौल उठता है.
उन्होंने लड़कों की ओछी मानसिकता को बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सबसे पहले लड़कों को लड़कियों को इज्जत करना सिखाया जाना चाहिए.
'पा' के 10 साल पूरे होने पर भावुक हुए अभिषेक बच्चन, कहा- मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है
सोनाक्षी ने कहा कि वो एक लम्बे अर्से से इस बात को कहती आ रही हैं कि लड़कियों को आत्मसुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण हासिल करना चाहिए ताकि लड़कियों के साथ बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों और इस तरह के हमलों के से वो खुद का बचाव कर सकें.
इससे पहले एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी इस मामले की निंदा की थी. रानी मुखर्जी ने निर्भया कांड के 7 साल हो जाने बावजूद लड़कियों की सुरक्षा के हालात को लेकर अफसोस जताया.उन्होंने कहा कि लड़कियों को चौकन्ना और पहले से और सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में लड़कियां घर नहीं बैठ सकती हैं, ऐसे में लड़कियों को आत्मरक्षा से जुड़ी ऐसी चीजें सिखाई जानी चाहिए, जिनके सहारे वो खुद ही रक्षा कर सकें.
विद्युत जामवाल की 'कमांडो 3' ने पांच दिनों में की बंपर कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन
2010 में फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में एंट्री मारनेवाली सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में एक फिर से सलमान खान के साथ काम करती हुईं नजर आएंगी. प्रभुदेवा निर्देशित यह फिल्म 20 दिसंबर को देशभर में रिलीज होगी.