अक्षय कुमार को बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' के नाम से जाना जाता है, लेकिन इस बार 'दबंग' स्टार सोनाक्षी ने उन्हें उनकी ही कुर्सी से बड़ी आसानी से गिरा दिया, जिसे देख पहले सब चौंके और बाद में हंस पड़े. आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रचार के लिए मीडिया से बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने जब खिलाड़ी कुमार को कुर्सी से गिराया तो सभी हक्के बक्के रह गए. बाद में खुलासा हुआ कि यह अक्षय और सोनाक्षी का एक प्रैंक था.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वाकये के वीडियो को साझा किया है. वीडियो में अक्षय सोनाक्षी के बगल में बैठकर पत्रकारों से फिल्म 'मिशन मंगल' के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. तभी वह अपनी कुर्सी को ठीक करने के लिए थोड़ा पीछे की तरफ झुकते हैं, इसी दौरान सोनाक्षी उनके सीने पर हल्के से कुहनी मारती हैं, जिससे अक्षय अपनी कुर्सी समेत पीछे जा गिरते हैं."
लोगों को चकित देख सोनाक्षी कहती हैं, 'जब लोग मुझे तंग करते हैं, तब उनके साथ मैं ऐसा ही करती हूं.' वहीं, सोनाक्षी द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में तापसी ने यह खुलासा किया कि यह एक प्रैंक था.
बात करें फिल्म 'मिशन मंगल' की तो फिल्म में राकेश धवन की भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं, जबकि तारा शिंदे की भूमिका में अभिनेत्री विद्या बालन हैं. इसके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. ट्रेलर में इन सभी सितारों की झलक दिखाई गई है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को नेशनल अवॉर्ड 2019 का ऐलान किया गया है. औक अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को बेस्ट फिल्न ऑन सोशल इश्यू का अवॉर्ड मिला है.