Sonakshi Sinha Pooja Ceremony: सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी कर रही हैं. शुरुआत में फैमिली में आई दिक्कतों के बीच अब सबकुछ अच्छा हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, शादी के ठीक पहले सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और माता पूनम ने मुंबई के अपने घर रामायण में पूजा रखी थी. शादी के पहले प्री-पूजा करवाने वाले पंडित जी ने कहा कि सबकुछ अच्छा रहा. 


सोनाक्षी के लिए पूजा


कहा जा रहा है कि पंडित जी बंगले में दुल्हन के लिए पूजा के लिए गए थे. इस पूजा सेरेमनी में पूरा सिन्हा परिवार मौजूद था. सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू कलर के ड्रेस पहन रखे थे. ब्लू सलवार सूट में सोनाक्षी काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान फैमिली के बाकी मेंबर्स भी पूजा में बैठे थे. उनके पैरेंट्स हंसते-मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करवा रहे थे. सोनाक्षी के घर हुई पूजा के फोटोज और वीडियोज वायरल हैं.




पंडित जी ने क्या कहा
पूजा के बाद जब पंडित जी घर से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने वहां खड़े पैपराजी से बातचीत की. शादी के फंक्शन का वक्त क्या है, इस बारे में पूछे जाने पर पंडित ने कहा- अभी कुछ नहीं बताएंगे, कल आपको मालूम पड़ जाएगा. क्या संडे को आप शादी के लिए जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- हां, हम जा रहे हैं. 


बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले सात साल से डेटिंग कर रहे हैं. आज वो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंध रहे हैं. बताया जा रहा है कि शादी के फंक्शन जहीर इकबाल के कार्टर रोड घर पर होगा. शादी के बाद मुंबई के बैस्टिन स्थित रेस्टुरेंट में ग्रैंड सेलिब्रेशन रिसेप्शन रखा गया है. सोनाक्षी शादी क बाद धर्म नहीं बदलेंगी. वो जहीर संग रजिस्टर मैरिज करेंगी.


ये भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म 'महाराज', जुनैद खान बोले- 'अंत भला तो सब भला'