मुंबई: मुंबई के आरे कॉलोनी में 2700 पेड़ों को काटकर मेट्रो कारशेड बनाने को लेकर शहर में जन आंदोलन छिड़ा हुआ और आम लोग सरकार के इस फ़ैसले का पुरज़ोर अंदाज़ में विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारों भी आम लोगों की आवाज़ में अपनी आवाज़ मिला रहे हैं. अब सरकार का विरोध करने वालों में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है.


सोनाक्षी सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान कहा कि हम सब जानते है दुनिया में किस कदर ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और ऐसे में पेड़ उगाने की बजाय पेड़ काटने की बात हो रही है. सोनाक्षी ने कहा कि मुंबई में ऐसी बहुत कम जगहें हैं, जहां पर हरियाली है, ऐसे में हमें और पेड़ लगाने के बारे में सोचना चाहिए, न कि काटने के बारे में. सोनाक्षी ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर आरे कॉलोनी के पेड़ों को नहीं काटने देना चाहिए.


ये भी पढ़ें: In Pics: 'सेव आरे' में पेड़ों को काटने का विरोध करने पहुंचीं श्रद्धा कपूर, बारिश में सामने आई ये तस्वीरें 


सोनाक्षी से जब पूछा गया कि आरे कॉलोनी में पेड़ काटने को लेकर हो रहे तमाम विरोध के बावजूद भी महाराष्‍ट्र सरकार अपने फ़ैसले को वापस लेने का नाम नहीं ले रही है, तो इसपर सोनाक्षी ने‌ कहा कि मसला पर्यावरण का है, जिसे लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए और लोगों के आंदोलन के मद्देनजर सरकार को इस मुद्दे पर झुकना ही होगा.


आपको बता दें कि सोनाक्षी से पहले अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी इसका विरोध करती नज़र आई थीं. श्रद्धा तो आम लोगों के साथ पोस्टर और बैनर लेकर भी खड़ी नज़र आईं थी, जिसमें वो आरे के जंगल को बचाने की अपील करती दिखीं थीं.


Chhichhore में सेक्सा का रोल कर रहे Varun Sharma ने ABP न्यूज रिपोर्टर बन फिल्म के स्टारकास्ट का लिया इंटरव्यू, देखें