नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीव में अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही कारण है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 18.7 मिलियन फैन फॉलो करते हैं. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.


सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें पानी में बेहद खुशी मिलती है. तस्वीर में सोनाक्षी को व्हाइट कलर के टॉप में मालदीव के बीच पर देखा जा सकता है. उनके पीछे तस्वीर में सनसेट का बेहद खूबसूरत नजारा भी देखने को मिल रहा है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को अभी तक 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.






वहीं एक और तस्वीर पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने खुद को आयलैंड गर्ल बताया है. सोनाक्षी की इस तस्वीर उनके फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.






अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अंतिम बार फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'दबंग' से ही साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सोनाक्षी को अपकमिंग फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा जा सकता है. इस फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में होंगे.


इसे भी पढ़ेंः


नेशनल क्रश ऑफ इंडिया 2020 फीमेल बनीं Rashmika Mandana, जानें साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें


TMKOC: बिना किसी ऑडिशन के ही शो के लिए सेलेक्ट हो गए थे चंपक चाचा, एक एपिसोड के लिए अमित भट्ट चार्ज करते हैं इतनी फीस